कार्य बहिष्कार से बिजली विभाग को लगा चार करोड़ का झटका

जागरण संवाददाता उन्नाव विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का निजीकरण के विरोध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 06:11 PM (IST)
कार्य बहिष्कार से बिजली विभाग को लगा चार करोड़ का झटका
कार्य बहिष्कार से बिजली विभाग को लगा चार करोड़ का झटका

जागरण संवाददाता, उन्नाव: विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार बुधवार से खत्म हो गया। सभी काम पर लौट आए लेकिन कार्य बहिष्कार के दो दिनों में 12 उपकेंद्रों की बिजली प्रभावित रही। वहीं दूसरे दिन पांच उपकेंद्रों की बिजली प्रभावित रही थी। इस तरह करीब तीन लाख बिजली उपभोक्ता बिजली न होने से परेशान रहे। साथ ही 4 करोड़ की राजस्व हानि हुई।

कार्य बहिष्कार के पहले दिन सोमवार को 12 उप केंद्र पुरवा, मवई, पाटन, पुरवा ग्रामीण, धानी खेड़ा, पीडी नगर, इब्राहिम बाग, बंथर ग्रामीण, फतेहपुर चौरासी, अचलगंज, कब्बा खेड़ा, शुक्लागंज आंशिक रूप से प्रभावित रहा। बिजली विभाग के प्रदर्शन का अधिकांश असर पुरवा तहसील पर रहा। दूसरे दिन मंगलवार को पांच उपकेंद्र अचलगंज, बीघापुर, पाटन, गिरजानगर, बंथर क्षेत्र की लगभग छह घंटे विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रही। 5 व 6 अक्टूबर इन दो दिनों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लगभग 3 लाख जनमानस की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं आपूर्ति बाधित होने से उन्नाव जनपद को 4 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हुई है। हालांकि बुधवार सुबह से ही बिजली व्यवस्था पटरी पर आ गई। बिजली का बिल भी जमा हुआ तो साथ ही लाइन और फाल्ट को समयावधि में ठीक किया गया।

chat bot
आपका साथी