राजीवनगर खंती का सर्वे कर काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन

जागरण टीम उन्नाव गंगा पुल बायां किनारा स्टेशन के पास अवैध तरीके से बसाई गई राजीव नगर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:37 PM (IST)
राजीवनगर खंती का सर्वे कर काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन
राजीवनगर खंती का सर्वे कर काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन

जागरण टीम, उन्नाव: गंगा पुल बायां किनारा स्टेशन के पास अवैध तरीके से बसाई गई राजीव नगर खंती खाली कराने के लिए रेलवे ने जहां तैयारी शुरू की है, वहीं बिजली विभाग ने भी अपने हिस्से की कार्यवाही को लेकर कमर कसी है। 20 सितंबर तक कब्जेदारों को बस्ती छोड़ने का अल्टीमेटम है। इस दिन बस्ती का सर्वे बिजली विभाग करेगा। विद्युत कनेक्शन से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन करते हुए कनेक्शन काटे जाएंगे।

रेलवे की जमीन पर यह कब्जा करीब 50 साल पुराना है। जहां कच्चे मकान से कब्जेदारों ने दो से तीन मंजिल इमारत तान दी। कब्जा छोड़ने के लिए रेलवे बीते 10 साल से सिर्फ नोटिस दे रहा है। कोई ठोस कार्रवाई न होने से समय के साथ गंगा पुल बायां किनारा स्टेशन की करीब 40 फीसद जमीन पर कब्जा हो गया। इसे खाली करने के लिए रेलवे प्रशासन ने सख्ती के साथ कब्जेदारों को नोटिस दिया है, 20 सितंबर तक यदि बस्ती खाली नहीं हुई तो 21 सितंबर को बुलडोजर व जेसीबी से कब्जे ढाह दिए जाएंगे। मगरवारा उपखंड के एक्सईएन उपेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास की खंती पर दिए गए कनेक्शन का सर्वे कराया जाएगा। सोमवार को नोटिस जारी करने की तैयारी है। कोई ठोस दस्तावेज न दिखाए जाने पर विद्युत कनेक्शन काटे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी