बिजली व पेयजल व्यवस्था विहीन हैं मतदेय स्थल

संवाद सहयोगी पुरवा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदेय स्थलों पर व्यवस्था की स्थिति परखने के लिए से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:39 PM (IST)
बिजली व पेयजल व्यवस्था विहीन हैं मतदेय स्थल
बिजली व पेयजल व्यवस्था विहीन हैं मतदेय स्थल

संवाद सहयोगी, पुरवा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदेय स्थलों पर व्यवस्था की स्थिति परखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी ने 11 मतदेय स्थल ऐसे पाए, जहां बिजली, शौचालय, पेयजल न पाए जाने पर एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी। जिस पर एसडीएम ने बीडीओ को पत्र भेजा है। हिलौली विकास खंड में आठ न्याय पंचायत के अंतर्गत 50 ग्राम पंचायत व 75 बीडीसी पद हैं। जिनके 139673 मतदाता हैं। 227 पोलिग बूथ हैं। जहां चुनाव से पहले ही रैंप, बिजली, पानी, शौचालय, नेटवर्किग, छाया सुविधाएं होनी चाहिए, ताकि मतदाताओं को कोई दिक्कत न हो। शुक्रवार को मतदेय स्थलों की जांचा सेक्टर मजिस्ट्रेट ने की। जिसमें शौचालय करदहा व संदाना पंचायत भवन में नही हैं। शिवनाथखेड़ा मे हैंडपंप खराब तथा बिजली निरही खेड़ा, असरेंदा, तिसंधा, करदहा, खैरताली मे बिजली नहीं मिली है। रिपोर्ट एसडीएम को सौंपा। एसडीएम राजेश चौरसिया ने बताया कि 11 मतदेय स्थलों पर बिजली व पेयजल व शौचालय गड़बड़ मिले हैं। इनकी व्यवस्था पूर्ण कराने के लिए बीडीओ को पत्र भेजा रहा है।

chat bot
आपका साथी