ओल्ड इज गोल्ड की तर्ज पर सम्मानित किए गए बुजुर्ग

जागरण टीम उन्नाव गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों को सम्मान दिए जाने का क्रम प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:08 PM (IST)
ओल्ड इज गोल्ड की तर्ज पर सम्मानित किए गए बुजुर्ग
ओल्ड इज गोल्ड की तर्ज पर सम्मानित किए गए बुजुर्ग

जागरण टीम, उन्नाव: गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों को सम्मान दिए जाने का क्रम पूरे जिले में चला। घर से लेकर वृद्धाश्रम तक बुजुर्गों को उपहार देकर उनको ओल्ड इज गोल्ड की तरह महत्व दिया गया।

फतेहपुर चौरासी के गांव तकिया निगोही में संचालित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को आत्मीयता की भावना से सम्मान देकर उनमें अकेलेपन की नकारात्मक भावना को दूर करने के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम राजेंद्र प्रसाद व समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाया। अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वह वृद्धाश्रम में अपने को अकेले न समझें। यहां रह रहे सभी लोग यह मान कर चलें कि वह अपने स्वजन के बीच ही रह रहे हैं। इस समय वृद्धाश्रम में 65 लोग रह रहे हैं जिनमें 43 पुरुष व 22 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, नवाबगंज के सोहरामऊ माडल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ओल्ड एज डे के अवसर पर सीनियर सिटीजंस को बुलाकर सम्मानित किया गया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर सभी लोगों का सम्मान किया गया।

chat bot
आपका साथी