सौ दिन में बेसिक व माध्यमिक स्कूलों में सुधरेगी पेयजल व्यवस्था

जागरण संवाददाता उन्नाव जल जीवन मिशन सौ दिन का अभियान के तहत बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:58 PM (IST)
सौ दिन में बेसिक व माध्यमिक स्कूलों में सुधरेगी पेयजल व्यवस्था
सौ दिन में बेसिक व माध्यमिक स्कूलों में सुधरेगी पेयजल व्यवस्था

जागरण संवाददाता, उन्नाव: जल जीवन मिशन 'सौ दिन का अभियान' के तहत बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों को नल से जल मुहैया कराने का कार्य किया जाना है। अभियान को गति देने व लक्ष्य पूरा करने के लिए डीआइओएस और बीएसए ने विकासखंडवार स्कूलों की रिपोर्ट जुटानी शुरू की है। कहां-क्या व्यवस्था है, इस बिदु पर जानकारी मांगते हुए विभाग को आख्या भेजनी शुरू की है। डीआइओएस राकेश कुमार का कहना है कि पेयजल की उपलब्धता के बाबत हैंडपंप, पाइप वाटर सप्लाई, सबमर्सिबल आदि बिदुओं पर जानकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से मांगी गई है। पेयजल के अलावा बालक-बालिका को लेकर बने इज्जतघर की जानकारी भी स्कूलों से जुटायी जा रही। उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय का कहना है कि सौ दिन का अभियान में होने वाले कार्यों की सूचना विकासखंड वार खंड शिक्षाधिकारियों को दी गई है। कहां संसाधन की कमी है, उसे दूर कराने का कार्य भी कराया जा रहा।

chat bot
आपका साथी