कोरोना से बचाने को बच्चों को घरों से बाहर न निकलने दें

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बच्चों पर भी खतरा बढ़ गया है। इससे बच्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:49 PM (IST)
कोरोना से बचाने को बच्चों को घरों से बाहर न निकलने दें
कोरोना से बचाने को बच्चों को घरों से बाहर न निकलने दें

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बच्चों पर भी खतरा बढ़ गया है। इससे बच्चों की सेहत को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। बच्चों के साथ ही बुजुर्गों पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न जाने दें। जब कोई बाहर से आए तो सीधे उसके संपर्क में जाने से बचाएं। यह सलाह बाल रोग विशेषज्ञ डॉ .अमित श्रीवास्तव और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आलोक पांडेय ने दी। उनका कहना है कि हमें बच्चों पर नजर रखें और एहतियात बरतें। बच्चों में 40 सेकेंड तक साबुन और पानी से हाथ धोने, मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने की आदत डालने का पूरा प्रयास करें। उन्होंने बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दें उन्हें घर का पका हुआ ताजा पौष्टिक भोजन दें। ठंडा पानी, आइसक्रीम और ठंडे खाद्य पदार्थों का सेवन बच्चों को न करने दें।

----

इन लक्षणों पर जांच कराएं

- बच्चे को पांच दिन तक बुखार, छाती में संक्रमण, पेट में ऐंठन, आंखों में लालिमा, जोड़ो में दर्द, डायरिया जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत सतर्क हो जाएं। बच्चे की कोरोना की जांच कराएं। अगर बच्चा स्तनपान कर रहा है तो मां मास्क लगाकर बच्चे को स्तनपान कराएं।

chat bot
आपका साथी