बोर्ड बैठक के बाद विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

जागरण संवाददाता उन्नाव काफी दिनों से अधिशासी अधिकारी विहीन चल रही नगर पालिका का प्रभा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:25 PM (IST)
बोर्ड बैठक के बाद विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार
बोर्ड बैठक के बाद विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

जागरण संवाददाता, उन्नाव : काफी दिनों से अधिशासी अधिकारी विहीन चल रही नगर पालिका का प्रभार मिलने के बाद सोमवार को एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के विकास कार्यो और सफाई व्यवस्था को लेकर आ रहे अवरोध पर चर्चा की। जिसपर उन्हें बोर्ड बैठक में कुछ निर्णय लिए जाने की जानकारी दी गई। इसपर उन्होंने एक सप्ताह के अंदर बोर्ड बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

एसडीएम अपराह्न करीब 12 बजे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले विभिन्न पटलों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लंबित होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी भी दशा में तय समय में काम को पूरा करने की आदत सभी लोग डाल लें। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने लखनऊ बाईपास से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सफाई कार्य तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अभी तक प्रभारी ईओ रहे अवर अभियंता सिविल शारदा नंद यादव से लंबित कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इसपर उन्होंने बताया कि बोर्ड बैठक का आयोजन न होने से कई कार्य लंबित हैं। इस पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर बोर्ड बैठक का आयोजित करने के लिए कहा। बताते चलें कि ईओ मणि भूषण तिवारी का तबादला होने के बाद शासन ने एसडीएम सदर को ईओ नगर पालिका का अतिरिक्त प्रभार गत दिनों सौंपा था।

chat bot
आपका साथी