समाधान दिवस में शिकायती पत्र देने वाले युवक का लटका मिला शव

संवाद सूत्र गंजमुरादाबाद थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र देने के छठे दिन शिकायतकर्ता का श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 07:24 PM (IST)
समाधान दिवस में शिकायती पत्र देने वाले युवक का लटका मिला शव
समाधान दिवस में शिकायती पत्र देने वाले युवक का लटका मिला शव

संवाद सूत्र, गंजमुरादाबाद: थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र देने के छठे दिन शिकायतकर्ता का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। मौत के बाद ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने स्वजन को समझा बुझाकर करीब चार घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक की पत्नी ने तहरीर देकर गांव के कई लोगों पर हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

बांगरमऊ क्षेत्र के गांव भिखारीपुर पतसिया निवासी संजय सिंह (38) पुत्र हरिनाम सिंह का शव गुरुवार को दिन में 11 बजे के बाद उसके गोड़े के नवनिर्मित मकान के कमरे में लटकता मिली। खबर पूरे गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस व स्वजन के बीच करीब दो घंटे बात हुई। इसके बाद शव को नीचे उतारा जा सका। घटना को लेकर मृतक की पत्नी माधुरी ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही कई लोगों को नामित करते हुए जमीनी रंजिश में मारकर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि 13 फरवरी को मृतक संजय ने कोतवाली में समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर गांव के ही कई लोगों को नामित करते हुए अपनी जमीन पर घूरा डालकर जबरन कब्जा जमाने का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई थी। घटना के बाद से उसकी पत्नी माधुरी व दो पुत्रियां मुस्कान व पारुल सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से लोगों में चर्चा बनी हुई है कि पुलिस को शिकायती पत्र देने के बाद भी समस्या का निस्तारण न हो पाने से तनाव में आकर उसने मौत को गले लगाया।

chat bot
आपका साथी