नाले में पड़ा मिला लापता महिला का शव

संवाद सूत्र नवाबगंज अजगैन कोतवाली क्षेत्र के केसरी खेड़ा गांव के बाहर बसहा नाले में संदिग्ध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:01 PM (IST)
नाले में पड़ा मिला लापता महिला का शव
नाले में पड़ा मिला लापता महिला का शव

संवाद सूत्र, नवाबगंज : अजगैन कोतवाली क्षेत्र के केसरी खेड़ा गांव के बाहर बसहा नाले में संदिग्ध हालात में एक महिला का शव पड़ा मिला। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसका गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। स्वजन द्वारा किया गया यह कार्य गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अजगैन कोतवाली की डहरोली ग्राम पंचायत के मजरा केसरी खेड़ा गांव निवासी भूरे की 45 वर्षीय पत्नी उषा देवी मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। इसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बीते मंगलवार सुबह वह स्वजनों को बिना बताए घर से निकल गई थी। शाम तक वापस न आने पर स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गुरुवार दोपहर चरवाहों ने पड़ोस के गांव शेखपुर बसहा स्थित एक नाले में महिला का शव पड़ा देखा। स्वजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए गांव के बाहर खेतों में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लोगों ने बताया कि उसके सिर पर चोट के निशान भी थे। इससे लोगों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। स्वजन ने बताया कि महिला के तीन बेटे व दो बेटियां हैं। इस बारे में कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी