कोल्ड डायरिया के दस, बुखार के पांच मरीज भर्ती

जागरण संवाददाता उन्नाव रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलने प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:42 PM (IST)
कोल्ड डायरिया के दस, बुखार के पांच मरीज भर्ती
कोल्ड डायरिया के दस, बुखार के पांच मरीज भर्ती

जागरण संवाददाता, उन्नाव : रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलने पर मरीजों लंबी लाइन लगी। सर्द हवा चलने और मौसम में परिवर्तन के साथ ही कोल्ड डायरिया का हमला तेज हो गया है। सोमवार को कोल्ड डायरिया की चपेट आए दस मरीजों को भर्ती किया गया जबकि बुखार के पांच भर्ती किए गए।

सोमवार को ओपीडी में 1554 मरीजो ने पंजीकरण कराया। ओपीडी में बुखार के 23 गंभीर मरीज आए। वहीं दूसरी ओर बालरोग विशेषज्ञ कक्षों में बच्चों की खासी भीड़ रही। बालरोग विशेषज्ञ डा. अमित श्रीवास्तव, डा. आरके रमन, डा. बृजकुमार ने बताया कि लगभग 200 बच्चे जुकाम बुखार और सर्दी लगने से बीमार होने वाले आए। वहीं इमरजेंसी में कोल्ड डायरिया की चपेट में आकर बीमार नेहा (18) आदर्श नगर, रानी मिश्रा (62) आदर्श नगर, सैमुनिशा डीह सदर, रश्मी ईदगाह, शिवा (7) शेरअली खेड़ा, सिंपी कंचन नगर शुक्लागंज, जानवी (4) टीकरकला पुरवा आदि दस को भर्ती किया गया। डा. आलोक पांडेय ने बताया कि सभी उल्टी-दस्त से पीड़ित होकर आए हैं। इमरजेंसी में बुखार के पांच मरीज भर्ती किए गए हैं। सीएमएस डा. पवन कुमार ने बताया कि बुखार पीड़ितों में दो को टाइफाइड की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी