शुक्लागंज में गोपाष्टमी पर गोशाला में हुआ गायों का पूजन

संवाद सहयोगी शुक्लागंज गोपाष्टमी के अवसर पर रविवार को नगर में जगह-जगह लोगों ने गायों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 11:28 PM (IST)
शुक्लागंज में गोपाष्टमी पर गोशाला में हुआ गायों का पूजन
शुक्लागंज में गोपाष्टमी पर गोशाला में हुआ गायों का पूजन

संवाद सहयोगी, शुक्लागंज: गोपाष्टमी के अवसर पर रविवार को नगर में जगह-जगह लोगों ने गायों को रोचना लगाकर उनका पूजन किया। चंपापुरवा स्थित अस्थाई गौशाला में लोगों ने गाय व गोवंश को रोचन तिलक लगाकर पहले उनका पूजन अर्चन किया। उसके बाद उनको गुड़, चना, फल व चारा खिलाया। लोगों ने गाय की सेवा करने के बाद पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। गोशाला में पहुंचे लोगों ने गोवंश संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। लोगों ने कहा कि गाय को माता कहकर पुकारा जाता है। गाय की सेवा करने से सर्वकल्याण होता है। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, सभासद महेश निषाद, व परवेज आलम समेत पशु चिकित्सक राकेश सिंह व नगर पालिका गंगाघाट के बाबू अनूप शुक्ला व स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं उन्नाव में गोपाष्टमी के अवसर पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें गायों की पूजा-अर्चना की गई। मगरवारा के करोवन गांव में मॉडल गोशाला का निर्माण हो रहा है। गोपाष्टमी पर गोशाला में गिर एवं साहीवाल नस्ल की गायों की पूजा-अर्चना की गई। ट्रस्टी महेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष प्रेम रंजन ने गायों की पूजा की। इस मौके पर राधा रंजन दास, दिव्य नित्यदास आदि मौजूद रहे। वहीं गोपाष्टमी के मौके पर नगर के चंदीगढ़ी स्थिति अस्थायी गोशाला में नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने गोपूजन कर कहा कि गोवंश भारत की धरोहर है जिसे संजोये रखने के लिए हम सबको कर्तव्य परायण होना चाहिए। इस दौरान रेनू ने विधिवत गोपूजन किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश चंद कुशवाहा, कपिल त्रिपाठी, राजू साहू, अंकित साहू, सर्वेश पांडे, पंकज कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, बांगरमऊ में नगर पालिका परिषद के अंतर्गत अस्थाई गौशाला में पालिका परिषद के अध्यक्ष इजहार खां गुड्डू के नेतृत्व में गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा गोवंशो का माल्यार्पण किया गया मौजूद सभी लोगों ने गोवंशो को हरा चारा, गुड़ आदि खिलाया। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप वर्मा, सभासद आनंद अर्कवंशी, उमाशंकर यादव, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी