सहकारी बैंक ने दस किसानों को दी ऋण की चेक

जागरण संवाददाता उन्नाव उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा उन्नाव ने मंगलवार को ऋ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:57 PM (IST)
सहकारी बैंक ने दस किसानों को दी ऋण की चेक
सहकारी बैंक ने दस किसानों को दी ऋण की चेक

जागरण संवाददाता, उन्नाव : उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा उन्नाव ने मंगलवार को ऋण वितरण किया। इस दौरान दस किसानों को कृषि कार्य और दुग्ध उत्पादन के लिए 12 लाख से अधिक के ऋण की चेक बैंक अध्यक्ष संजीव त्रिवेदी ने दी। सहकारी बैंक अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों को सम्मान एवं उनके फसलों का समर्थन मूल्य दिलाने का काम किया है। यह विपक्षी दलों को नागवार लग रहा है। वे किसानों की खुशहाली नहीं बल्कि देश के उन लोगों को खुशहाल रखना चाहते हैं जिन्होंने लूटने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत किसानों को 32 हजार पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करके कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 25 लाख 60 हजार से अधिक किसानों को क्षतिपूर्ति कराया। ऋण वितरण समारोह का संचालन शाखा प्रबंधक नीरज गौतम ने किया।

chat bot
आपका साथी