तय समय सीमा में पूरा करें आक्सीजन प्लांट का कार्य

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन को लेकर मची हाहाकार की नौबत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:09 AM (IST)
तय समय सीमा में पूरा करें आक्सीजन प्लांट का कार्य
तय समय सीमा में पूरा करें आक्सीजन प्लांट का कार्य

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन को लेकर मची हाहाकार की नौबत भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर न आने पाए इसको लेकर आक्सीजन प्लांटों की स्थापना के कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूरा कराने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोक दी है। जिले में स्वीकृत पांच स्थानों पर प्लांट लगाने का काम जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए डीएम रवींद्र कुमार ने समय सीमा तय कर दी है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि तय समय के भीतर प्लांट की स्थापना के साथ सेंट्रल आक्सीजन पाइप लाइन व शेड का काम पूरा करें।

डीएम सोमवार को अपने कार्यालय में आक्सीजन प्लांट लगाने के कार्य की समीक्षा कर रहे थे।

डीएम ने सीएचसी बिछिया, बांगरमऊ, औरास, सौ बेड हास्पिटल मौरावां और जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट व सेंट्रल आक्सीजन पाइपलाइन लगाने के कार्य की प्रगति जानी। डीएम को बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में मेसर्स इक्जीकान इवेंट मीडिया सल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड मुंबई, सिविल वर्क प्रथमेश कंस्ट्रक्शन कानपुर और पाइप लाइन का कार्य मेसर्स मेडिकेयर आगरा से कराया जाएगा। बिछिया में आक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा होने की तारीख 10 जुलाई 2021 है। शेड का कार्य प्रगति पर है, पाइप लाइन का कार्य 15 जून से शुरू होकर 3-4 दिन में पूरा होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में मेसर्स इक्जीकान इवेंट मीडिया सल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड मुंबई, सिविल वर्क प्रथमेश कंस्ट्रक्शन कानपुर से और पाइप लाइन का कार्य मेसर्स मेडिकेयर आगरा करायेगी। प्लांट का पूरा काम 10 जुलाई तक और शेड का कार्य नगर पालिका करवायेगी। पाइप लाइन का कार्य बिछिया में समाप्त होने के बाद तीन-चार दिन में शुरू हो जायेगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास में पाइप लाइन का कार्य मेसर्स मेडिकेयर आगरा करायेगी। सिविल वर्क प्रथमेश कंस्ट्रक्शन कानपुर करायेगी। पाइप लाइन का कार्य बांगरमऊ में समाप्त होने के बाद कराया जाएगा। जिला चिकित्सालय में पाइप लाइन का कार्य मेसर्स मेडिकेयर आगरा व सिविल वर्क प्रथमेश कंस्ट्रक्शन कानपुर कराएगी। बैठक में डीएम को जानकारी दी गई कि सीएचसी मौरावां के आक्सीजन प्लांट के लिये 78.89 लाख रूपये का स्टीमेट भेजा गया है। जिसमें धन के साथ कार्य स्वीकृति भी मिलनी शेष है।

chat bot
आपका साथी