आदर्श गांव में लगा शिकायतों का अंबार

संवादसूत्र बिछिया : सांसद आदर्श गांव टीकरगढी में गुरुवार को डीएम समेत जिले के सभी अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 07:59 PM (IST)
आदर्श गांव में लगा शिकायतों का अंबार
आदर्श गांव में लगा शिकायतों का अंबार

संवादसूत्र बिछिया : सांसद आदर्श गांव टीकरगढी में गुरुवार को डीएम समेत जिले के सभी अधिकारियों ने डेरा जमाया। ग्रामीणों के साथ चौपाल सजाई और उनकी समस्या सुनकर उसके निस्तारण के निर्देश दिए गए। सरकार की योजनाओं पर मंत्रणा करते हुए जानकारी भी दी गई। इस बीच डीएम के सामने ग्रामीणों ने एक के बाद एक समस्याएं गिनाते हुए शिकायतों का अंबार लगा दिया।

मंगलवार डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय, सीडीओ प्रेम रंजन ¨सह, एसपी हरीश कुमार आदि के साथ दोपहर सांसद के गोद लिए गांव टीकरगढ़ी पहुंचे। जहां उन्होंने गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि आदर्श गांव की योजना के अंतर्गत 60 वर्षीय महिला पुरुष को वृद्ध पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन दी जाएगी। जबकि गांव में साफ सफाई के साथ गली, मोहल्ले की टूटी नालियों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके अलावा मुफ्त शिक्षा योजना का लाभ उठाते हुए सभी लोग अपने-अपने बच्चों को समय से स्कूल भेंजे और उन्हें शिक्षित बनाए कर देश के विकास में भागीदारी निभाएं सके। डीएम ने इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा के संबंध में भी जानकारी दी। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने एक के बाद एक समस्याएं गिनानी शुरू कर दी। इसपर ग्राम प्रधान नीरज यादव ने ग्राम पंचायत का खाता बंद होने के कारण विकास कार्य बाधित होना बताया। इसपर डीएम ने कहा गुरुवार और शुक्रवार को सभी विभाग के अधिकारी गांव मे कैंप लगाएगें और सबकी समस्याओं का तत्काल मौके पर निस्तारण किया जाएगा। इसमे कोई हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। चौपाल के दौरान एसपी ने कहा कि गांव में कोई भी अपराध पनपे तो उसकी तुरंत जानकारी पुलिस को दें। गांव में शांती तभी संभव है, जब लड़ाई झगडे़ से मुक्त रहे।

chat bot
आपका साथी