पीएम आवास को लेकर डीएम से शिकायत

जागरण संवाददाता उन्नाव प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अपात्रों का चयन पात्रता रखने वाले ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 07:27 PM (IST)
पीएम आवास को लेकर डीएम से शिकायत
पीएम आवास को लेकर डीएम से शिकायत

जागरण संवाददाता, उन्नाव: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अपात्रों का चयन पात्रता रखने वाले ग्रामीणों के लिए कुंठा और चिता का विषय बना हुआ है। सोमवार को डीएम की चौखट पर यह शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे। जहां अपात्रों के चयन की शिकायत के साथ खुद को नजरदांज करने का आरोप गांव के जिम्मेदारों पर लगाया। डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

ग्राम सभा विभौरा चंदनपुर मजरा निधान खेड़ा के ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है। कहा कि गांव में इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत और प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी बनाए जा चुके लोगों को आवास दिया गया है, जो पात्र नहीं है। उसका खाता खुलवाकर लाखों रुपया फर्जी तरीके से प्रधान व मंत्री ने निकाल लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं, जहां जिम्मेदारों की कलई खुल सकती है। अशोक कुमार पुत्र छोटेलाल ने आरोप लगाया कि सूची पात्रता में जो नाम लिखकर आवास दिये वह फर्जी हैं और प्रधानमंत्री आवास में लाभार्थी का पता नहीं है। उसके नाम सूची में डालकर बैंक से पैसा निकाल लिया गया। जिसमें सबूत के लिए जिस व्यक्ति के नाम पैसा निकाला गया है, उसकी सूची प्रार्थना-पत्र में संलग्न की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसे कुछ लोग है जिनको दो-दो आवास दिये। उनके पास दो नाली बंदूक व पांच बीघा भूमि है।

chat bot
आपका साथी