अफसरों तक पहुंची अवास आवंटन में धांधली की शिकायत

जागरण संवाददाता, उन्नाव : पात्रों को लाभांवित करने को शासन ने मॉनीट¨रग की व्यवस्था की है ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 05:28 PM (IST)
अफसरों तक पहुंची अवास आवंटन में धांधली की शिकायत
अफसरों तक पहुंची अवास आवंटन में धांधली की शिकायत

जागरण संवाददाता, उन्नाव : पात्रों को लाभांवित करने को शासन ने मॉनीट¨रग की व्यवस्था की है लेकिन उसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास आवंटन में धांधली रुक नहीं पा रही। आंवटन की प्रक्रिया पूरी होने से पहले शिकायतों का दौर तेज हो गया है। सोमवार को ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी और बांगरमऊ के ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर प्रधानों और सचिवों पर आवास आवंटन में उगाही और अपात्रों को आवास देने का आरोप लगाया। डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने परियोजना निदेशक पीडी को जांच कराने का आदेश दिया है। ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी की ग्राम पंचायत अगेहरा के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम के यहां शिकायतीपत्र दिया। जिसमें आरोप लगाया है कि प्रधान पात्रों का नाम सूची से हटा अपात्रों के नाम शामिल कर रहे हैं। जयपाल ¨सह, किशोरी लोध, शिवगो¨वद आदि के दो दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर से दिए गए प्रार्थनापत्र पर डीएम ने पीडी को जांच कराने का आदेश दिया है।

-----------------

आवास देने में उगाही

- बांगरमऊ ब्लाक की ग्राम पंचायत कन्हऊ के निवासी लखपति, सारंधा, कमलेश व राम¨सह आदि ने डीएम को शपथ पत्र के साथ शिकायतीपत्र दिया, जिसमें आरोप लगाया है कि प्रधान के पति अवास के नाम पर बीस हजार की उगाही कर रहे हैं। डीएम ने जांच करा कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी