लौह पुरुष की जयंती पर स्कूलों में प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता उन्नाव लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मौके पर स्कूलों में निबंध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:10 PM (IST)
लौह पुरुष की जयंती पर स्कूलों में प्रतियोगिताएं
लौह पुरुष की जयंती पर स्कूलों में प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, उन्नाव: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मौके पर स्कूलों में निबंध, लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता हुई। राजकीय इंटर कॉलेज सिविल लाइंस सहित नगर व ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। यहां पर 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्रा रहे। ऑनलाइन पठन पाठन की व्यवस्था के तहत बेसिक व जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों को वर्चुअल क्लास में शिक्षकों ने लौह पुरुष के प्रति जागरूक किया।

बेसिक व माध्यमिक स्कूलों में शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। डीआइओएस राकेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वजह से स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं ही संचालित की जा रही हैं। ऑनलाइन शिक्षण कार्यों के तहत भी प्रतियोगिता आयोजित की गईं। दूसरी ओर बेसिक स्कूलों में हुई प्रतियोगिता को लेकर बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय का कहना है कि वर्चुअल क्लास के तहत बच्चों को शिक्षक पढ़ा रहे हैं। लौह पुरुष की जयंती मौके पर बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित प्रतियोगिता ऑनलाइन हुईं। उधर, रेलवे व बस स्टेशन, डाकघर और बैंक में भी लौह पुरुष की जयंती मनायी गयी। वहीं, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद न्यायालय के केंद्रीय हाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश सैय्यद माऊज बिन आसिम की अध्यक्षता में जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस'' के रूप में मनायी गई। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अयाज अहमद ने न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश मीनाक्षी सोनकर ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत वर्ष की सुरक्षा, एकता, अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

chat bot
आपका साथी