बच्चों की टेली फिल्म खेल में लाएगी जागरूकता

जागरण संवाददाता उन्नाव खेल को लेकर जिले में प्रतिभा निखर कर सामने आएं और अभिभावक बच्चों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 04:35 PM (IST)
बच्चों की टेली फिल्म खेल में लाएगी जागरूकता
बच्चों की टेली फिल्म खेल में लाएगी जागरूकता

जागरण संवाददाता, उन्नाव : खेल को लेकर जिले में प्रतिभा निखर कर सामने आएं और अभिभावक बच्चों के भीतर पनप रही खेल की भावना को समझ उन्हें सही प्लेटफार्म दें, इसे लेकर लघु फिल्म खेल जल्द देखने को मिलेगी। फिल्म की शूटिंग को लेकर प्रशासन से मंजूरी मांगी गई है।

शहर के केके स्टूडियो एंड मिनी लैब्स बच्चों पर एक बार फिल्म बनाने जा रही है। फिल्म के निर्देशक कृष्ण कुमार अनंत हैं वहीं प्रोड्यूसर रोहित कुमार कनौजिया हैं। निर्देशक कृष्ण कुमार पूर्व में कई लघु नाटिका बना चुके हैं, जिसमें सोहना को बांग्ला फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार मिला था। साथ ही राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए सोहना को नामित किया गया था। यह जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी। एक बार फिर कृष्ण कुमार बच्चों में खेल की रुचि और उनके भीतर पनपने वाली खेल भावना को लेकर फिल्म बना रहे है। पूरी फिल्म शहर के मोहल्लों में शूट होगी। फिल्म बाल कलाकार दीपांशु कुशवाहा मुख्य भूमिका में होंगे। निर्देशक कृष्ण कुमार ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट से फिल्म की शूटिग को लेकर अनुमति मांगी गई है। फिल्म पूरी तरह बच्चों के जीवन पर आधारित होगी।

chat bot
आपका साथी