25 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जाएंगे बच्चे

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना की अगर अगली लहर आई तो सबसे अधिक छोटे बच्चों को संक्रमण्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:53 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:53 PM (IST)
25 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जाएंगे बच्चे
25 सितंबर तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जाएंगे बच्चे

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना की अगर अगली लहर आई तो सबसे अधिक छोटे बच्चों को संक्रमण प्रभावित कर सकता है। इस संभावना को देखते हुए शासन ने फिलहाल बाल पुष्टाहार विभाग से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के केंद्र आने पर लगाई गई रोक को बढ़ा दिया है। शासन ने पहले 15 सितंबर तक केंद्रों को बंद रखने, बच्चे न बुलाए जाने का निर्देश विभाग को दिया था। जिसके बाद अब केंद्रों पर 25 सितंबर तक बच्चों को न बुलाए जाने के निर्देश शासन ने डीपीओ (जिला कार्यक्रम अधिकारी) को दिए हैं। निदेशालय बाल विकास पुष्टाहार से निदेशक डा. सारिका मोहन ने यह निर्देश दिया हैं। जिसमें कहा है कि कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फिलहाल बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर न बुलाएं। डीपीओ राकेश मिश्रा के अनुसार इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर यहां तैनात कार्यकर्ता व सहायिका बच्चों के लिए पुष्टाहार आदि लेने के लिए समय से जाएंगे। जिन्हें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से प्राप्त करके संबंधित बच्चों के घर तक पहुंचवाएंगे। डीपीओ राकेश कुमार मिश्र ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजरों को निर्देशों के पालन पर अमल करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी