पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों ने निकाला मार्च

जागरण संवाददाता उन्नाव पर्यावरण के साथ हो रहे खिलवाड़ और बढ़ते प्रदूषण को देख रहे ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:51 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों ने निकाला मार्च
पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों ने निकाला मार्च

जागरण संवाददाता, उन्नाव : पर्यावरण के साथ हो रहे खिलवाड़ और बढ़ते प्रदूषण को देख रहे बच्चे रविवार को खुद को रोक न सके। हाथों में लोगों को जागरूक करने वाली तख्तियां लेकर विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने पैदल मार्च किया। कदम ताल करते हुए आगे बढ़ रहे इन नन्हें मुन्नों ने लोगों को प्रकृति के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को रोकने के लिए प्रेरक स्लोगन के साथ आगाह भी किया।

रविवार को शहर के सिविल लाइन निवासी सृष्टि बाजपेयी, मौली पांडेय, सक्षम, आराध्या, सास्वत, अनन्त, कृष्णा, नारायणी, अनुभव, श्रेष्ठ, इशिता, राहुल, अभिषेक मौर्या, आरुष आदि बच्चे वृक्ष धरा का आभूषण है, इनसे रुकता प्रदूषण है जैसे प्रेरक स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर निराला उद्यान पहुंचे। इसी बीच बच्चों की इस प्रेरक पहल की सूचना पाकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शिव नारायण भी वहां पहुंचे और हरी झंडी दिखा कर उन्होंने बच्चों के पैदल मार्च को रवाना किया। इसके बाद बच्चे निराला उद्यान से चलकर एसपी कार्यालय, आंबेडकर पार्क, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों में रानू मित्र मलांव, श्रीकांत बाजपेयी, संदीप मिश्र, अतुल मिश्र, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन अवस्थी, संयुक्त मंत्री ज्योति तिवारी आदि भी पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंचे। बच्चों ने कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन देते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की लोगों से अपील की। अंत में बार एसोसिएशन के पूर्व सहायक मंत्री उमेश पांडेय ने बच्चों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी