स्कूल चलो अभियान से जोड़े जाएंगे प्रवासी मजदूरों के बच्चे

लॉकडाउन में अपनों के बीच लौटे प्रवासी परिवारों के बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकार फिक्रमंद है। बड़ों को कायाकल्प योजना के तहत काम दिलाने के साथ उनके बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंध समिति को सौंपी गई है। प्रवासियों के नाम व फोन नंबर की सूची प्रशासन जिला पंचायत राज अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग को मुहैया कराएगा। प्रवासी परिवारों से मुलाकात कर उनके बच्चों का आसपास के स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 04:54 PM (IST)
स्कूल चलो अभियान से जोड़े जाएंगे प्रवासी मजदूरों के बच्चे
स्कूल चलो अभियान से जोड़े जाएंगे प्रवासी मजदूरों के बच्चे

जागरण संवाददाता, उन्नाव : लॉकडाउन में अपनों के बीच लौटे प्रवासी परिवारों के बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकार फिक्रमंद है। बड़ों को कायाकल्प योजना के तहत काम दिलाने के साथ उनके  बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंध समिति को सौंपी गई है। प्रवासियों के नाम व फोन नंबर की सूची प्रशासन  जिला पंचायत राज अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग को मुहैया कराएगा। प्रवासी परिवारों से मुलाकात कर उनके बच्चों का आसपास के स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। शिक्षा निदेशक (बेसिक) डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह न े प्रवासी मजदूरों के बच्चों की शिक्षा को लेकर  बीएसए को निर्देश जारी किया है। एक जुलाई से सर्व शिक्षा अभियान शुरू होगा। सितंबर तक होने वाला दाखिला इस बार पूरे साल होगा। यही नहीं, जो बच्चे सीबीएसइ या आइसीएससी बोर्ड के होंगे, तो उन्हें संबंधित बोर्ड के स्कूलों में प्राथमिक भी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी