पहले दिन लॉकडाउन प्रभावी, अनदेखी पर कटे चालान

जागरण संवाददाता उन्नाव प्रदेश सरकार ने जहां शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई तक राज्य म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:06 AM (IST)
पहले दिन लॉकडाउन प्रभावी, अनदेखी पर कटे चालान
पहले दिन लॉकडाउन प्रभावी, अनदेखी पर कटे चालान

जागरण संवाददाता, उन्नाव : प्रदेश सरकार ने जहां शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई तक राज्य में लॉकडाउन घोषित किया है। वहीं जिला प्रशासन पहले ही सतर्क दिखा। डीएम ने जिले में 10 से 12 जुलाई तक पहले ही लॉकडाउन घोषित कर रखा है। पहले दिन लॉकडाउन के दौरान जिले में सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों के अलावा बाजार आदि का सैनिटाइजेशन करवाया गया, जहां लॉकडाउन की अनदेखी पाई गई। वहां जुर्माना और चालान काटे जाने की कार्रवाई की गई।

शहर में मेडिकल की दुकानों को छोड़कर शेष बाजार पूरी तरह बंद रही। हालांकि प्रशासन ने आवश्यक सामग्री आपूर्ति की दुकानों को सुबह 9 बजे तक खोले जाने की छूट दी थी। बावजूद दुकानों के शटर नहीं उठे। वहीं मुख्य सचिव के निर्देशों पर दुविधा में जिले में कुछ स्थानों पर आशिक बाजार भी खुली और कुछ लोग सड़कों पर आते जाते नजर आए। हालांकि पुलिस ने सुबह से ही चेकिग कर अधिकांश लोगों के मास्क न लगाने व वाहनों के चालान काटे। जिससे बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कुछ ई-रिक्शा भी चलते नजर आए। जिन्हें पुलिस ने रोककर वापस भेजा। नवाबगंज में अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने दुकानदारों से अपील की। ब्लॉक परिसर सैनिटाइज किया गया। असोहा में एसडीएम राजेश चौरसिया व थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कांथा, असोहा, कालूखेड़ा आदि कस्बों में भ्रमण कर सभी से लॉकडाउन के पालन की अपील की।

------------------

उच्चाधिकारियों ने भ्रमण में परखी स्थिति

- तहसील बीघापुर क्षेत्र में उप जिलाधिकारी दयाशंकर पाठक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बीघापुर अंजनी कुमार राय ने क्षेत्र का भ्रमण कर लॉकडाउन का निरीक्षण किया।

-----------------

नगर पंचायत व वार्ड का कराया सैनिटाइजेशन

- पुरवा नगर पंचायत के सार्वजनिक स्थलों समेत बाजारों, वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाकर सैनिटाइज कराया गया। ईओ के एन पाठक ने कस्बे की राजाबाजार, मिर्री चौराहा, शीतलगंज, बस स्टेशन, वजीरगंज, मसवानी, सिनेमा हॉल रोड सहित सभी वार्डो में सफाई करवाई और सैनिटाइज कराया।

------------------

खुली दुकानों को कराया बंद

- सफीपुर में एसडीएम राजेंद्र कुमार, सीओ एमपी शर्मा ने व ईओ डॉ अनुपम सिंह ने क्षेत्र मे भ्रमण कर बाजार दुकाने बन्द करायीं। वही मुख्य मार्गो पर पुलिस ने बैरीकेडिग लगाकर आने जाने वाले लोगो वापस भेजा।

-------------

चोरी छुपे चली लॉक डाउन की अनदेखी

- चकलवंशी में नियमों की अनदेखी कर आधे शटर उठा दुकानें खोले रखीं। जबकि चौराहे पर लगी पिकेट सिर्फ औपचारिकता निभाती रहीं। माखी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा चकलवंशी चौराहे पर किराना दुकानदार शासन के निर्देश को न मानते हुए दुकानें खोल कर बिक्री करते नजर आये। आम मंडी मियागंज लेकर पहुंचे किसानों को खदेड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी