दो माह बाद भी नहीं मिली चालान राशि, कोटेदार नाराज

संस औरास विकास खंड के विभिन्न गांवों के आधा सैकड़ा से अधिक कोटेदारों में आक्रोश व्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:02 PM (IST)
दो माह बाद भी नहीं मिली चालान राशि, कोटेदार नाराज
दो माह बाद भी नहीं मिली चालान राशि, कोटेदार नाराज

संस, औरास : विकास खंड के विभिन्न गांवों के आधा सैकड़ा से अधिक कोटेदारों में आक्रोश व्याप्त है। कहना है कि सरकार राशन फ्री में बंटवा रही है, लेकिन सभी कोटेदारों से प्रति महीने एक बार राशन उठाने के लिए चालान का रुपया जमा करवा लिया जाता है। हम लोगों ने जून व जुलाई के राशन उठान के लिए चालान का रुपया जमा कर दिया है। जो उन्हें वापस मिल जाने चाहिए, लेकिन दो महीने के चालान का रुपया वापस नहीं मिला है। जिसको लेकर हम लोग अगस्त के महीने में उठान के लिए कोई भी चालान शुल्क नही देंगे। सभी लोग उठान का बहिष्कार करेंगे। इसके अलावा कई कोटेदारों ने बताया कि प्रति ट्राली कटौती की जा रही है। वहीं गोदाम प्रभारी की ओर से दो बाहरी लोगों को लगाकर प्रति कोटेदार से पल्लेदारी के नाम पर दो सौ से पांच सौ तक वसूली भी कराई जाती है। एसडीएम हसनगंज प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि अगर लिखित में शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं चालान के बकाये के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी