बाल दिवस पर बच्चों को याद आए चाचा नेहरू

जागरण टीम, उन्नाव : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:29 PM (IST)
बाल दिवस पर बच्चों को याद आए चाचा नेहरू
बाल दिवस पर बच्चों को याद आए चाचा नेहरू

जागरण टीम, उन्नाव : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें जिले भर के विद्यालयों और स्कूलों में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें कहीं केक काटा गया तो कहीं खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। वहीं शिक्षकों ने बच्चों को पूर्व पीएम के जीवन के बारे में विस्तार से बताया।

शहर स्थित बेनहर कॉलेज में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने गजल गायन, फैंसी शो, डांस प्रतियोगिता भी आयोजित हुईं। डॉ. राधाकृष्णन विद्या मंदिर में बाल मेले का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षक विधायक राज बहादुर ¨सह चंदेल ने किया। डॉन बॉस्को स्कूल में बच्चों को शिक्षकों ने पंडित नेहरू के जीवन के बारे में जानकारी दी। डेवलपमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर की ओर से सिविल लाइंस स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल उत्सव मनाया गया। वहीं हसनगंज के मोहान में जागरण द्वारा गोद लिए विद्यालय में एसडीएम ने पौधरोपण कर व बच्चों को चॉकलेट देकर बाल दिवस मनाया। एसडीएम सूरज कुमार यादव ने सभी बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। बीघापुर के घाटमपुर खुर्द स्थित पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज में बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ एसडीएम प्रभु दयाल ने किया। मनोहरा मोहिनी पब्लिक स्कूल और कमलापति इंटर कॉलेज में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। नवाबगंज के भौली स्थित एसएमआरबी ग्रामीण पब्लिक स्कूल मे युवा महोत्सव व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के सचिव फर्रुख इनाम सिद्दीकी व विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज रणंजय कुमार वर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला आदि मौजूद रहे। वहीं प्रावि में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार मौर्य, विनय त्रिपाठी, पूनम गुप्ता, सत्यदेव ¨सह, आशा श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। पाटन स्थित यूएस इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला लगा। संयोजक शुभांशु ¨सह ने मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार बिहार के भी शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित हुए। गंजमुरादाबाद उच्च प्रावि द्वितीय में फ्लावर बास्केट, फ्लावर पॉट, बाल हैं¨गग फ्लॉवर आदि कार्यक्रम आयोजित किए। श्री राम एजूकेशनल इंस्टीट्यूट में बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता की। बांगरमऊ के आरडीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मुख्य आकर्षण का केंद्र म्यूजिक एक्सप्रेस व बाल मेले की दुकानें रहीं। सफीपुर स्थित सनडीसन पब्लिक इंटर कालेज में शिक्षकों ने पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की सफीपुर शाखा की ओर से एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। सोहरामऊ स्थित अंग्रेजी माध्यम के विधालय में शिक्षिका स्नेहिल पांडेय ने बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी