चौपाल के साथ सीडीओ विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय सत्यापन

जागरण संवाददाता उन्नाव संपूर्ण समाधान दिवस थाना दिवस व रोजाना सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 12:55 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 12:55 AM (IST)
चौपाल के साथ सीडीओ विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय सत्यापन
चौपाल के साथ सीडीओ विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय सत्यापन

जागरण संवाददाता, उन्नाव: संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस व रोजाना सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनता दर्शन में सैकड़ों की संख्या में शिकायतें आती हैं। इनकी न सिर्फ संख्या कम हो बल्कि निस्तारण भी हो। इसको देखते हुए अब सीडीओ ने हर सप्ताह एक ग्राम पंचायत में चौपाल लगाने और स्थलीय निरीक्षण करने की कार्ययोजना तैयार की है। वहीं ग्रामस्तर पर शासन से लागू की गई योजनाओं का क्रियान्वयन भी सीडीओ देखेंगे। विकास कार्यों का सत्यापन करने और ग्रामीणों की समस्याएं जानने मुख्य विकास अधिकारी अब ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे। इस दौरान चौपाल भी लगाएंगे और निर्माण कार्यों का स्थलीय सत्यापन भी करेंगे। आम जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए शासन द्वारा माह के पहले और तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस तथा द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचकर शिकायतें दर्ज कराते हैं। कोई आवास के लिए पहुंचता है तो कोई शौचालय या शुद्ध पानी के लिए। इसके बाद भी लोगों की समस्याएं हल नहीं होती हैं। जिसको देखते हुए अब सीडीओ ने प्रत्येक सप्ताह एक ग्राम पंचायत में चौपाल लगाने और स्थलीय निरीक्षण करने की कार्ययोजना तैयार की है। वहीं ग्रामस्तर पर शासन द्वारा लागू की गई योजनाओं का क्रियान्वयन भी देखेंगे। इस संबंध में जिला विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। सीडीओ ने निर्देश दिए हैं कि चौपाल के दौरान राजस्व व पुलिस विभाग के तहसीलस्तर एवं ग्राम्य विकास से संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी सभी वांछित सूचनाओं के साथ मौके पर उपस्थित रहें।

-

जांचे जाएंगे अभिलेख

ग्राम पंचायतस्तर पर सचिव के स्तर पर वित्तीय वर्ष 2019-20 से वर्तमान तक कराए गए सभी कार्यों की सूचना व अभिलेख जांचे जायेंगे।

chat bot
आपका साथी