संदिग्ध हालात में कैंसर पीड़ित व किसान की मौत

संवाद सूत्र अचलगंज थानाक्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। लो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:34 PM (IST)
संदिग्ध हालात में कैंसर पीड़ित व किसान की मौत
संदिग्ध हालात में कैंसर पीड़ित व किसान की मौत

संवाद सूत्र, अचलगंज: थानाक्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कराई और स्वजन को सूचना देते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिये हैं।

कानपुर नगर के गांव अरेंजराय निवासी 48 वर्षीय राजेश पासवान कैंसर पीड़ित था। उसका कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ में इलाज चल रहा था। उनके भाई ने बताया कि वह अपने घर से बीती 11 जनवरी को इलाज के लिए घर से निकले थे। उसके बाद से न वह घर पहुंचे और न ही लखनऊ अस्पताल। वहां से डॉक्टर ने घर के फोन पर मरीज के न आने की सूचना दी तो वे लोग उसे खोज रहे थे। रविवार को अचलगंज पुलिस की सूचना पर वे लोग थाने पहुंचे। कस्बा प्रभारी पीके पाठक ने बताया कि अधेड़ का शव क्षेत्र के लोहचा तिराहे पर एक बंद पड़ी अंडे की दुकान के आगे मिला था। उसकी जेब से मिली पर्ची में घर के नंबर पर सूचना दी गई। स्वजन का कहना है कि उसके पास मौजूद मोबाइल व नकदी किसी ने छीन ली थी। दो दिन पूर्व उसने एक होटल से फोन किया था, जहां से उसे टेंपों में बैठा दिया गया था। शनिवार शाम लोहचा तिराहे पर उसे घूमते देखा गया था। कहा कि स्वजन ने तहरीर में उसे मानसिक बीमार बताया है। बताया कि उसकी पत्नी कमला व रिया नाम की एक बेटी है। वहीं अचलगंज थानाक्षेत्र के शिवपुरी गांव निवासी 40 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र सुंदर रविवार दोपहर अचलगंज स्थित बाजार आलू बेचने आया था। वह बाजार में दुकान लगाकर आलू बेचने लगा तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोग जब तक उसे इलाज के लिए लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो गई। लोगों की सूचना पर स्वजन बाजार पहुंचे और शव लेकर चले गए।

chat bot
आपका साथी