असोहा व बिछिया में बीआरसी केंद्र को परियोजना की टीम ने औचक जांचा

जागरण संवाददाता उन्नाव राज्य परियोजना कार्यालय की जांच टीम ने जिले में तीन दिन तक डेरा डा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:18 PM (IST)
असोहा व बिछिया में बीआरसी केंद्र को परियोजना की टीम ने औचक जांचा
असोहा व बिछिया में बीआरसी केंद्र को परियोजना की टीम ने औचक जांचा

जागरण संवाददाता, उन्नाव: राज्य परियोजना कार्यालय की जांच टीम ने जिले में तीन दिन तक डेरा डालकर कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों व परिषदीय विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में पुस्तकालय, स्पोर्टस सामग्री, फर्नीचर खरीद व उनकी उपलब्धता गुणवत्ता को जांचा। जांच टीम अपनी गोपनीय रिपोर्ट महानिदेशक स्कूल शिक्षा को सौंपेगी।

गुरुवार को परियोजना की टीम ने असोहा, बिछिया विकास खंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) का निरीक्षण किया । वहीं परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को निशुल्क ड्रेस, पाठ्य पुस्तक, मध्याह्न भोजन से लेकर खेलकूद की सामग्री, लाइब्रेरी सहित कई सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं। इस बिदु फर भी जांच की। कंपोजिट ग्रांट से विद्यालय का रखरखाव, रंगाई, पुताई कार्य का जायजा भी टीम ने लिया। डॉ. आरके जायसवाल की निगरानी में टीम ने अभिलेख जांचे। दोनों ही ब्लॉक के बीईओ से कुछ जरूरी सवालों का जवाब लिया। टीम के अनुसार स्कूलों में पुस्तकालय, स्पोर्टस सामग्री सहित फर्नीचर, सीसीटीवी, कंप्यूटर व प्रोजेक्टर खरीद और उनकी उपलब्धता, गुणवत्ता को जांचने का कार्य बांगरमऊ व औरास विकासखंड के स्कूलों में किया गया। रिपोर्ट महानिदेशक स्कूल शिक्षा वीके आनंद को सौंपी जाएगी। कमियों पर कार्यवाही परियोजना कार्यालय से सुनिश्चित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी