प्रेमी ने साथी संग महिला की गला दबाकर की थी हत्या

संवाद सूत्र नवाबगंज एक पखवारे पूर्व कोतवाली के बिचपरी के पास मिले महिला के शव की घटना क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:15 PM (IST)
प्रेमी ने साथी संग महिला की गला दबाकर की थी हत्या
प्रेमी ने साथी संग महिला की गला दबाकर की थी हत्या

संवाद सूत्र, नवाबगंज : एक पखवारे पूर्व कोतवाली के बिचपरी के पास मिले महिला के शव की घटना को अजगैन पुलिस ने राजफाश कर उसके प्रेमी और एक दोस्त को पकड़कर अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। बताते हैं कि महिला प्रेमी के साथ भागना चाहती थी, वहीं जब वह जेवर व पैसे लेकर घर से निकली तो आरोपितों की नियत खराब हो गई और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हत्या कर दी।

अजगैन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक पखवारे पूर्व लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बिचपरी क्षेत्र में एक ढाबे के पीछे स्थित एक बाग में मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त ग्राम भितरेपार थाना अजगैन की रहने वाली एक महिला के रूप में की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण मृतका का गला दबाने से होने की पुष्टि हुई थी। इस पर महिला के पति द्वारा दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसपी ने जब गुरुवार को सख्त निर्देश दिए तो शुक्रवार को अजगैन कोतवाली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने अभियुक्त प्रेम लोध पुत्र राजकुमार निवासी भितरेपार थाना अजगैन व दयाशंकर पुत्र स्वर्गीय श्री कृष्ण निवासी ग्राम बिचपरी थाना अजगैन को मोटरसाइकिल के साथ राजमार्ग के एक ढाबा के पास से गिरफ्तार कर लिया। हसनगंज क्षेत्राधिकारी आरके शुक्ला ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतका के प्रेम संबंध प्रेम लोध से थे और दोनों अभियुक्तों का आना जाना उनके घर पर था। बीती 16 फरवरी को महिला ने फोन कर प्रेम को घर बुलाया था। जहां वह उसके ऊपर भाग चलने का दबाव बना रही थी। जब वह समझाने पर नहीं मानी तो प्रेम ने दयाशंकर को मोटरसाइकिल लेकर भितरेपार बुलाया। जहां रोशनी अपने घर से जेवर व पैसा लेकर उन दोनों के साथ मोटरसाइकिल से घर छोड़कर चल दी। इसके बाद तीनों उसे यहां लाये और समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला शोर मचा कर दोनों को जेल भिजवाने की धमकी दे बैठी। इस पर दोनों ने उसका जेवर, पैसा व मोबाइल छीन लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर रस्सी, जेवर, पैसा, मोबाइल बरामद किया गया है। साक्ष्य के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी