1200 से अधिक मतदाता होने पर बढ़ाए जाएंगे बूथ

जागरण संवाददाता उन्नाव विधान सभा चुनाव की तैयारी तेजी कर दी गई है। मतदान में कोविड प्रोट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:20 PM (IST)
1200 से अधिक मतदाता होने पर बढ़ाए जाएंगे बूथ
1200 से अधिक मतदाता होने पर बढ़ाए जाएंगे बूथ

जागरण संवाददाता, उन्नाव : विधान सभा चुनाव की तैयारी तेजी कर दी गई है। मतदान में कोविड प्रोटोकाल पर भी नजर रहेगी। इसके लिए जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं, उन बूथों का विभाजन किया जाए। इसके लिए 17 अगस्त तक मतदेय स्थलों के का निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया जाए। 21 को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदान केंद्रों के विभाजन को अंतिम रूप दें। यह निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिग में दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों के सभाजन के लिए जिले में दो अगस्त से भौतिक सत्यापन का काम शुरू कर दिया गया है। तय समय सारिणी के अनुसार 21 अगस्त को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वर्तमान स्थलों संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार भौतिक सत्यापन में मतदान केंद्र भवनों की स्थिति का भी आंकलन किया जाएगा। अगर कोई भवन जर्जर हुआ तो उसके स्थान पर नये केंद्र का निर्धारण किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि 29 सितंबर तक मतदान केंद्र और मतदान स्थलों से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा चुनाव की तैयारियां भी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर की जा रहा हैं। वीडियो कांफ्रेंसिग और उसके बाद हुई बैठक में उप जिलानिर्वाचन अधिकारी एडीएम राकेश सिंह समेत निर्वाचन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी