ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत

जागरण संवाददाता उन्नाव साइकिल से बांगरमऊ आ रहे किसान को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 12:12 AM (IST)
ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत
ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत

जागरण संवाददाता, उन्नाव: साइकिल से बांगरमऊ आ रहे किसान को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। आनन-फानन उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत गांव नेवल जगटापुर निवासी 55 वर्षीय आदित्य पुत्र सरजू प्रसाद शनिवार दोपहर बाद अपनी साइकिल से बांगरमऊ नगर किसी काम से आ रहा था। जैसे ही वह हरदोई-उन्नाव मार्ग स्थित गांव दुल्लापुरवा के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुन सीएचसी पहुंचे स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन ने बताया कि वह खेती कर परिवार का पालन-पोषण करता था। वह अपने पीछे पत्नी कांतीदेवी, तीन बेटे शिवम, आशू व शुभम व तीन बेटियां रीतू, अल्पना व राखी को रोता छोड़ गया है। कोतवाल मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि ट्रक चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है।

ट्रक ने बाइक सवार व्यवसायी को रौंदा, मौत: उन्नाव-लालगंज नेशनल हाईवे स्थित बिहार थाने के पास एक ट्रक ने बाइक सवार व्यवसायी को रौंद दिया। स्वजन व पुलिस ने उसे पीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बिहार क्षेत्र के गांव पोखरी निवासी 46 वर्षीय नंदलाल पासी की बिहार गांव स्थित रेलवे क्रासिग के पास इलेक्ट्रानिक की दुकान है। शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह दुकान से किसी काम से सुमेरपुर जा रहा था। बिहार थाने के आगे गांव गढ़ी के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें कुचल दिया। पीएचसी सुमेरपुर पहुंचाए जाने तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। पत्नी रमा देवी, इकलौते पुत्र प्रशांत का रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटना के बाद ट्रक सहित भागे चालक का पीछा कर लोगों ने पुलिस के सहयोग से पाटन में पकड़ लिया। पुलिस ने चालक हारुन निवासी उटावड़ जिला पलवल, हरियाणा को हिरासत में लिया है। एसओ संतोष सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी