बच्चों को पढ़ाने से पहले डायट में पढ़ेंगे बेसिक के शिक्षक

जागरण संवाददाता उन्नाव 69 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षकों में जिले को 800 से ज्यादा शि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 04:47 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 04:47 PM (IST)
बच्चों को पढ़ाने से पहले डायट में पढ़ेंगे बेसिक के शिक्षक
बच्चों को पढ़ाने से पहले डायट में पढ़ेंगे बेसिक के शिक्षक

जागरण संवाददाता, उन्नाव: 69 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षकों में जिले को 800 से ज्यादा शिक्षक मिले हैं। इनकी तैनाती अलग-अलग विद्यालयों में की जा चुकी है। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने से पहले इन शिक्षकों को पढ़ाने का तौर-तरीका जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता बताएंगे। नये-नये नवाचार से शिक्षकों को जोड़ने की कवायद होगी। करीब पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य प्रेम प्रकाश मौर्या ने कागजी कार्यों को पूरा करते हुए शिक्षकों के नाश्ते व भोजन से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर रूपरेखा तैयार की है।

जिले में बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर मुख्यालय स्तर पर 29 से 31 अक्टूबर तक काउंसिलिग हुई थी। स्कूल आवंटन बाद अब शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता का सत्यापन करते हुए इनकी सेवा पुस्तिका एवं चरित्र पंजिका को तैयार किया जा रहा है। कोविड-19 की गाइडलाइन को अपनाते हुए ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर यह कार्य कराया जा रहा है। नवनियुक्त शिक्षकों में दिव्यांग श्रेणी में चयनित होने आठ महिला शिक्षक व 10 पुरुष शिक्षक हैं। कुल महिला व पुरुष शिक्षक करीब 891 हैं। कोविड-19 के मद्देनजर ऑनलाइन हो रहे शिक्षण कार्यों को देखते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्रशिक्षित किया जाएगा। संस्थान के प्राचार्य प्रेम प्रकाश मौर्या ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम करीब पांच दिवसीय होगा। खानपान की व्यवस्था को लेकर कागजी कार्य पूरे हो चुके हैं। फर्म निर्धारित होने के साथ ही प्रशिक्षण की तिथियों को फाइनल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी