तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने से होगा लंग्स कैंसर से बचाव

जागरण संवाददाता उन्नाव रविवार को विश्व लंग्स कैंसर दिवस पर पुलिस लाइन सभागार में जागरूकता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:07 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:07 PM (IST)
तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने से होगा लंग्स कैंसर से बचाव
तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने से होगा लंग्स कैंसर से बचाव

जागरण संवाददाता, उन्नाव : रविवार को विश्व लंग्स कैंसर दिवस पर पुलिस लाइन सभागार में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने फेफड़ों के कैंसर होने के कारण और उससे बचाव के उपाय बता जागरूक किया। विशेषज्ञ डाक्टरों का कहना था कि कोरोना काल में फेफड़ों की बीमारी के प्रति विशेष सावधान रहना होगा। लंग्स कैंसर से बचने के लिए धूमपान और तंबाकू उत्पादों के सेवन से बचना बेहद जरूरी है।

एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर आयोजित जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसीएमओ डा. अर्जुन सिंह सारंग ने लंग्स कैंसर के कारणों, लक्षणों एवं सावधानियों की जानकारी दी। उन्होंने इस बीमारी से बचने के लिए तंबाकू उत्पादों के सेवन और धूमपान से दूर रहने की सलाह दी। एसपी आनंद कुलकर्णी ने सभी से कहा कि वह लक्षण दिखते ही विशेषज्ञ से मिलकर जांच व परामर्श लेकर इलाज कराएं। एएसपी शशिशेखर सिंह ने कहा कि लंग्स कैंसर लाइलाज नहीं है, इससे बचाव के तरीके अपनाकर इस पर विजय हासिल की जा सकती है। वामा सारथी की अध्यक्ष एसपी की पत्नी काम्या कुलकर्णी, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्रा, परिवार कल्याण हेड कांस्टेबल सुरेखा, संगीता, सिपाही रत्नेश व परिवार परामर्श केंद्र के डा. आशीष श्रीवास्तव, डा. मनीष सिंह सेंगर, प्रदीप त्रिपाठी के अलावा पुलिस जवान व उनके पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी