एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता उन्नाव डिस्ट्रिक एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक एनुअल स्कूल व क्लब एथलेटि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 06:27 PM (IST)
एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता, उन्नाव : डिस्ट्रिक एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा डिस्ट्रिक एनुअल स्कूल व क्लब एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के खेल प्रांगण में किया गया। इस दौरान अंडर-18, अंडर-16 व अंडर- 14 के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

अंडर-18 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सचिन सिंह, 400 मीटर दौड़ में शुभम, 800 मीटर दौड़ में सूरज और 3000 मीटर दौड़ में बलराम यादव प्रथम रहे। गोला फेंक में राघवेंद्र प्रथम रहे। बालिकाओं में 100 मीटर दौड़ में प्रगति वर्मा प्रथम रहीं। 400 मीटर दौड़ में कुमकुम देवी प्रथम रहीं। गोला फेंक में सेलम प्रथम व आयुषी रावत द्वितीय रहीं। 14 वर्ष से कम आयु के बालकों में 60 मीटर दौड़ में अरुण यादव, 100 मीटर दौड़ में अरुण यादव, 600 मीटर रेस में हिमांशु यादव, हाई जंप में पीयूष, गोला फेंक में हर्षित यादव पहले स्थान पर रहे। 14 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं में 60 मीटर दौड़ में अनुभवी, 100 मीटर दौड़ में पावनी कसेरा, 600 मीटर दौड़ में पावनी कसेरा, गोला फेंक में पारुल यादव अव्वल रहीं। 16 वर्ष आयु से कम बालकों में 100 मीटर रेस में अक्सर तिवारी, 300 मीटर रेस में अक्सर तिवारी, 800 मीटर रेस में ललित पाल, 2000 मीटर रेस में मोनू, गोला फेंक में तुषार शुक्ला पहले स्थान पर रहे। इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ एडवोकेट अवनी कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ बीके सिंह, डॉ डीपी सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता कनौजिया, राजन गुप्ता, रोहित तिवारी द्वारा किया गया। डिस्ट्रिक एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ कृष्णा ने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता मार्च माह में तिरुपति में आयोजित होगी। इस मौके पर एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रणविजय सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अभय कुमार पांडेय, ज्वाइंट सेक्रेट्री देवेंद्र पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी