आइएससी में आतिया तो आइसीएसई में छवी मदान अव्वल

जागरण संवाददाता उन्नाव शनिवार को काउंसिल फार दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:33 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:33 AM (IST)
आइएससी में आतिया तो आइसीएसई में छवी मदान अव्वल
आइएससी में आतिया तो आइसीएसई में छवी मदान अव्वल

जागरण संवाददाता, उन्नाव: शनिवार को काउंसिल फार दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीई) की कक्षा 10 व 12 के आए परिणामों में एक बार फिर बेटियों ने बेटों से ज्यादा नंबर लाकर खुद को अधिक मेधावी साबित किया है। परिणाम में हाईस्कूल व इंटर दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट में जिला टापर लड़कियां ही रहीं।

आइसीएसई हाईस्कूल और आइएससी इंटर के आए दोनों नतीजों में इस बार जिले में टापर करने वाली दो बेटियां ने परचम लहराया है। सीआइएससीई के पूर्व से तय फार्मूले के आधार पर संबंधित स्कूलों से इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की जानकारी भेजी गई थी। जिसके बाद आए रिजल्ट में हाईस्कूल की परीक्षा में सेंट लारेंस की छवी मदान ने 97.4 नंबरों के साथ जिला टाप किया। जबकि इंटर में सेंट ज्यूड्स की छात्रा आतिया अजहर ने 98 फीसद नंबर लाकर अपना नाम जिला टापर में शुमार करवाया। इसके अलावा हाईस्कूल में सेंट लारेंस स्कूल से अक्षत सिंह 97.2, सत्यम सिंह 97.2 के साथ संयुक्त रूप से जिले के दूसरे टापर रहे। वहीं सेंट लारेंस के ही अभिनव श्रीवास्तव 96.8, विनायक बाजपेई 96.8 फीसद अंक हासिल करके संयुक्त रूप से जिले में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं इंटर में सेंट लारेंस के छात्र प्रतीक 97.25 व इकांश सिंह भदौरिया 96.0 फीसद अंक लाकर जिले के दूसरे व तीसरे टापर बने। होनहार छात्रों की इस सफलता पर स्कूल के शिक्षकों के साथ उनके माता पिता व परिवार के लोगों ने खुशी जताई। वहीं सफलता को चूमने वाले छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग लक्ष्य बताते हुये आइएएस, आइपीएस, आइएफएस, आइआरएस आदि परीक्षाओं में सफलता हासिल करके देश के भविष्य में सहयोग करने की इच्छा जताई है।

-

जिला टापर आइसीएसई (हाईस्कूल) टाप थ्री

नाम पाए अंक

1. छवी मदान - 97.4

2. अक्षत सिंह - 97.2

2. सत्यम सिंह - 97.2

3. अभिनव श्रीवास्तव-96.8

3. विनायक बाजपेई-96.8 जिला टापर आइएससी (इंटर) टाप थ्री

नाम पाए अंक

1. आतिया अजहर - 98.00

2. प्रतीक कुमार - 97.25

3. इकांश सिंह भदौरिया - 96.00

--

स्कूलवार हाईस्कूल व इंटर के टाप-3

सर सैय्यद पब्लिक स्कूल (हाईस्कूल)

नाम पाए अंक

श्रेष्ठा निगम 93.20

प्रखर द्विवेदी 92.20

शिखर गुप्ता 92.00

सर सैय्यद पब्लिक स्कूल (इंटर) नाम पाए अंक

अलहुदा हसन 95.00

अभय सिंह 94.80

सौम्या निगम 94.5

-

सेंट ज्यूड्स (हाईस्कूल)

नाम पाए अंक

श्रेया त्रिपाठी 94.8

राघवेन्द्र सिंह 93.2

श्रेया झा 92.6

सेंट ज्यूड्स (इंटर) नाम पाए अंक

आतिया अजहर 98.0

काव्या शुक्ला 95.50

अनुराग 92.25

- जेएन शाह (हाईस्कूल)

नाम पाए अंक

मनश्वी सिंह चंदेल 88.2

कपिल अवस्थी 88.2

ओजस त्रिपाठी 88.00

जेएन शाह (इंटर) नाम पाए अंक

अदिति राना 92.25

शिवानी पटेल 91.25

दिव्यांशी सिंह 91.00

- सेंट लारेंस (हाईस्कूल)

नाम पाए अंक

कृतिका बाजपेई 96.2

तेजस तिवारी 96.00

ऐश्वर्या शर्मा 95.8

सेंट लारेंस (इंटर) नाम पाए अंक

सानिया अफाक 95.75

अविरल पटेल 95.75

अर्पिता सिंह 95.50

अनिकेत तिवारी 94.00

-----

स्कूलों में कक्षावार शामिल रहे छात्र-छात्राएं

जेएन शाहर में हाईस्कूल के 110, इंटर के 106

सर सैय्यद पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल में 121 व इंटर के 81

सेंट ज्यूड्स हाईस्कूल के 68 और इंटर के 47

सेंट लारेंस के हाईस्कूल में 161 और इंटर में 94

कुल छात्र-छात्राएं हाईस्कूल---460

कुल छात्र-छात्राएं इंटर---------328

जिले भर में कुल परीक्षार्थी---------788

---

इस फार्मूले पर जारी हुआ रिजल्ट

कोरोना संक्रमण के कारण सरकार के निर्णय बाद सीआइएससीई ने आइसीएसई हाईस्कूल और आइएससी इंटर की परीक्षा को रद कर दिया था। जिसके बाद बोर्ड ने 29 अप्रैल को सभी स्कूलों से हाईस्कूल के बच्चों को प्रमोट करने के लिए कक्षा-नौ के नंबर और कक्षा-10 की प्री बोर्ड का परिणाम मांगा था। जबकि, इंटर के छात्रों को प्रमोट करने के लिए बोर्ड ने कक्षा-10, 11 के अलावा कक्षा-12 के प्री बोर्ड के नंबर मांगे थे। जिसके आधार पर बच्चों के नतीजों को घोषित किया गया है।

chat bot
आपका साथी