आशा बहुओं का धरना जारी, 30 को फिर लखनऊ में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता उन्नाव बुधवार को भी आशा बहुओं का धरना जारी रहा। उन्होंने जिला अस्पत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:43 PM (IST)
आशा बहुओं का धरना जारी, 30 को फिर लखनऊ में प्रदर्शन
आशा बहुओं का धरना जारी, 30 को फिर लखनऊ में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बुधवार को भी आशा बहुओं का धरना जारी रहा। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में धरना दिया। इस बीच आशाओं ने ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 30 अक्टूबर को वह पुन: लखनऊ में धरना देकर विरोध-प्रदर्शन करेंगी। औरास, नवाबगंज समेत कई ब्लाकों के सीएचसी-पीएचसी पर भी आशाओं ने धरना दिया। जिला अस्पताल परिसर में धरना दे रहीं आशा बहुओं ने कहा कि हम लोगों से नियमित कर्मचारी से अधिक काम लिए जाते हैं। दिनरात काम करने के बाद भी मेहनताना भी नहीं मिल रहा है। उनका कहना था कि हमलोगों की मांग है कि 18 हजार रुपया मानदेय, सरकारी कर्मचारी घोषित करने ओर सभी सीएचसी-पीएचसी पर बैठने के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाए। उन्होंने घोषणा की है कि 30 अक्टूबर को वह लखनऊ में फिर धरना देंगी। वहीं दूसरी तरफ औरास, नवाबगंज समेत कई ब्लाकों में भी आशा बहुओं ने सांकेतिक धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी