सीएचसी-पीएचसी पर महिलाओं के डॉक्टरी परीक्षण की व्यवस्था शुरू

जागरण संवाददाता उन्नाव अब विभिन्न घटनाओं की पीड़ित महिलाओं खासकर दुष्कर्म जैसे मामलों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:02 PM (IST)
सीएचसी-पीएचसी पर महिलाओं के डॉक्टरी परीक्षण की व्यवस्था शुरू
सीएचसी-पीएचसी पर महिलाओं के डॉक्टरी परीक्षण की व्यवस्था शुरू

जागरण संवाददाता, उन्नाव : अब विभिन्न घटनाओं की पीड़ित महिलाओं खासकर दुष्कर्म जैसे मामलों की शिकार महिलाओं को जिला महिला अस्पताल का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा। सीएचसी-पीएचसी पर उनका मेडिकोलीगल (डाक्टरी परीक्षण) किया जाएगा। यह व्यवस्था मंगलवार से लागू कर दी गई है।

सीएमओ डा. आशुतोष कुमार ने हर ब्लाक स्तरीय सीएचसी-पीएचसी पर मेडिकल के लिए महिला डाक्टरों की दिन के अनुसार ड्यूटी लगाई है। उन्हें तय रोस्टर के हिसाब से अपने अस्पतालों में पहुंच मेडिकोलीगल ड्यूटी करनी होगी। सीएमओ ने बताया कि अभी तक महिलाओं को मेडिकोलीगल के लिए जिला महिला अस्पताल आना पड़ता था लेकिन उन्हें अब यह भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। जिन महिला डाक्टरों की मेडिकोलीगल ड्यूटी लगाई गई है उनमें सफीपुर में तैनात डा. अंजली सिंह, डा. प्रीती वर्मा को गंजमुरादाबाद, फतेहपुर चौरासी व बांगरमऊ, डा. कीर्ति गुप्ता महिला अस्पताल ऊंच गांव से पीएचसी सुमेरपुर, डा. आशा आनंद सीएचसी हसनगंज से मियागंज, डा. मोनिका श्रीवास्तव लखनापुर से हसनगंज, डा. दिव्या गुप्ता गंगाघाट से सिकंदरपुर सरोसी में महिलाओं का मेडिकोलीगल करेंगी।

chat bot
आपका साथी