हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण कर घर में रहने की अपील

जागरण संवाददाता उन्नाव जिलाधिकारी ने गुरुवार को बड़ा चौराहा व दही चौकी स्थित हॉटस्पॉट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:08 AM (IST)
हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण कर घर में रहने की अपील
हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण कर घर में रहने की अपील

जागरण संवाददाता, उन्नाव: जिलाधिकारी ने गुरुवार को बड़ा चौराहा व दही चौकी स्थित हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने माइक व लॉउडस्पीकर की सहायता से लोगों को घरों में ही रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों के बाहर न निकलें, अपने घरों में ही सुरक्षित रहें।

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने सभी लोगों से शारीरिक दूरी बनाये रखने व अपने हाथ पैरों को अच्छी तरह से साफ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने चेहरे को ढकने के लिए मास्क, रूमाल, गमछा, दुपट्टा आदि का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी ने लोगों को हैंड सैनिटाइजर के लाभों को बताते हुये सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। नगर मजिस्ट्रेट ने समस्त जन मानस से आरोग्य सेतु एप और आयुष कवच एप डाउनलोड करने के लिए अपील की। जिलाधिकारी ने दही चौकी स्थित हॉटस्पॉट एरिया में गंदगी को देखकर तत्काल सम्बन्धित से दूरभाष पर संपर्क कर तत्काल वहां की साफ-सफाई कराने व सैनिटाइजेशन का कार्य कराये जाने के कडे़ निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी नगर यादवेन्द्र यादव को हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हॉटस्पॉट पर एक से दो सिपाही अवश्य मौजूद रहने चाहिए। कोई भी हॉटस्पॉट एरिया ऐसा नहीं रहना चाहिये जहां पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी न हो। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, क्षेत्राधिकारी नगर, यादवेन्द्र यादव सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहें।

chat bot
आपका साथी