आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्ट फोन व ग्रोथ मानिटरिग डिवाइस

जागरण संवाददाता उन्नाव अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन और ग्रोथ मानिटरिग डिवाइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:05 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्ट फोन व ग्रोथ मानिटरिग डिवाइस
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्ट फोन व ग्रोथ मानिटरिग डिवाइस

जागरण संवाददाता, उन्नाव : अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन और ग्रोथ मानिटरिग डिवाइस देकर हाइटेक कर दिया गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने लखनऊ से स्मार्टफोन और ग्रोथ मानिटरिग डिवाइस का वितरण शुरू किया। इसका विकास भवन सभागार में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीधा प्रसारण देखा। उसके बाद सदर विधायक और डीएम ने सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक क्षेत्र की 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन और ग्रोथ मानिटरिग डिवाइस दी।

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट फोन देकर सरकार ने अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हाइटेक कर दिया है। अब उन्हें विभिन्न कार्यों की रिपोर्ट देने के लिए ब्लाक की दौड़ भाग नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही बच्चों की ग्रोथ पता करने लिए डिवाइस से मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार सभी वर्ग के कर्मचारियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। डीएम रवींद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं से स्मार्ट फोन और डिवाइस का उपयोग विभागीय कार्य में करने को कहा। सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने बताया कि राज्य पोषण मिशन योजना के अंतर्गत इसका वितरण किया गया है। जिसमें बाल विकास परियोजना सिकंदरपुर सरोसी की 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी (बिछिया) साजिद अंसारी ने बताया कि प्रत्येक माह स्मार्टफोन पर अपने केंद्र से संबंधित लाभार्थियों का पूर्ण डाटा फीड किए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन के रूप में 200 प्रति माह मोबाइल में डाटा रिचार्ज के लिए दिया जाएगा। विभिन्न ब्लाकों के परियोजनाधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी