मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर्स ने दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता उन्नाव काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सुपरवाइजर्स एसोसि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:51 PM (IST)
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर्स ने दिया ज्ञापन
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर्स ने दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सुपरवाइजर्स एसोसिएशन बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया। इसके पूर्व ब्लाक स्तर पर बैठक कर पदोन्नति एवं एसीपी आदि मुख्य सेविका संवर्ग की वर्षों से लंबित चल रही मांगों को स्वीकार न किए जाने पर रोष जताया।

ब्लाक स्तर पर सुपरवाइजर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष रानी वर्मा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि लंबे समय से जायज मांग भी सरकार स्वीकार नहीं कर रही है। इससे अभी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जल्द ही पूरे प्रदेश की सुपरवाइजर्स एकजुट हो लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करेंगी। महामंत्री रेनू पटेल ने ने बताया कि तीन दिन तक लगातार काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम कार्यालय में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया है। ब्लाक में हुई बैठक में सुपरवाइजर्स ने अपनी प्रमुख मांग मुख्य सेविका संवर्ग की पदोन्नति एवं एसीपी का लाभ दिए जाने की स्वीकार करने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्य सेविका संवर्ग परेशान है अब एकजुट हो संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर को लखनऊ निदेशालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने और विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सरिता सिंह, कुमकुम राठौर, ऊषा सिंह, साधना सिंह, पूनम आर्या आदि शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी