हंगामे के बीच 32,595 लगा टीका

जागरण संवाददाता उन्नाव सोमवार को जिला महिला और पुरुष अस्पताल के साथ ही ब्लाक अस्पतालों और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:47 PM (IST)
हंगामे के बीच 32,595 लगा टीका
हंगामे के बीच 32,595 लगा टीका

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सोमवार को जिला महिला और पुरुष अस्पताल के साथ ही ब्लाक अस्पतालों और क्लस्टर के बूथों पर टीकाकरण किया गया। टीका लगवाने के लिए हर बूथ पर खासी भीड़ रही। सर्वर स्लो होने से पोर्टल नहीं खुला, इससे पंजीकरण में समय लगा जिस पर लाइन में लगे लोगों ने शोरशराबा कर हंगामा किया।

फतेहपुर चौरासी, गंजमुरादाबाद, हिलौली आदि ब्लाक के बूथों पर सर्वर की सबसे अधिक समस्या रही। इन ब्लाकों के तीन दर्जन बूथों पर लाइन में लगे टीका लगवाने पहुंचे लोगों ने शोरशराबा कर हंगामा किया। अफरातफरी के बीच स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण किया। जिला अस्पताल में भी कई चक्र में हंगामा हुआ।

............

कहां कितना हुआ टीकाकरण

- प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि अचलगंज 2061, असोहा 2114, औरास 1719,बांगरमऊ 1834, बिछिया 1786, बीघापुर 1803, फतेहपुर चौरासी 1335, गंजमुरादाबाद 2038, हसनगंज 2150, हिलौली 2819, मियागंज 1064, नवाबगंज 2720, पुरवा 1034, सफीपुर 1167, शुक्लागंज 1082,सिकंदरपुर सरोसी 964,सुमेरपुर 1875,जिला पुरुष अस्पताल व शहरी अस्पताल 2778 तथा जिला महिला अस्पताल में 252 को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी