अव्यवस्थाओं के बीच 19,095 को लगाया गया टीका

जागरण संवाददाता उन्नाव बुधवार को भी बूथों पर अव्यवस्थाएं बरकरार रहीं। अव्यवस्थाओं और अफ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:58 PM (IST)
अव्यवस्थाओं के बीच 19,095 को लगाया गया टीका
अव्यवस्थाओं के बीच 19,095 को लगाया गया टीका

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बुधवार को भी बूथों पर अव्यवस्थाएं बरकरार रहीं। अव्यवस्थाओं और अफरातफरी के बीच 19,095 ने कोरोना से सुरक्षा के भरोसे का टीका लगवाया।

बुधवार को जिले के 312 बूथों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। सर्वर स्लो होने से पोर्टल की समस्या ने टीका लगवाने पहुंचे लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर छकाया। पंजीकरण में देरी होने से लाइन में लगे लोग शराबा कर रोष जताते रहे। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को 19,095 को टीका लगाया गया है। जिनमें अचलगंज में 1775, असोहा 832, औरास 528, बांगरमऊ 1206, बिछिया 771, बीघापुर 1232, फतेहपुर चौरासी 1005, गंजमुरादाबाद 1103, हसनगंज 842, हिलौली 934, मियागंज 1541, नवाबगंज 1972, पुरवा 990, सफीपुर 939, शुक्लागंज 559, सिकंदरपुर सरोसी 985, सुमेरपुर 589, जिला पुरुष अस्पताल व शहरी अस्पताल 546 व महिला अस्पताल में 746 को टीका लगाया गया है।

........

पहले दिन रफ्तार न पकड़ सका संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान

उन्नाव : संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान पहले दिन रफ्तार नहीं पकड़ सका। कार्ययोजना के अनुसार दस्तक अभियान की टीमें भी गिने चुने गांव और मुहल्लों में पहुंची। एंटीलार्वा दवा का छिड़काव तो हुआ लेकिन, फागिग नहीं शुरू हो सकी। जिला मलेरिया अधिकारी रमेशचंद्र यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र की आशा बहू हड़ताल पर रहीं, इससे दस्तक अभियान प्रभावित रहा है। शहर के वार्ड दो शेखपुर व सिगरोसी में एंटीलार्वा दवा का छिड़काव किया गया है। साफ सफाई अभियान चलाया गया। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि आशा बहू की हड़ताल के चलते पहले दिन अभियान प्रभावित हुआ है, कल से तेजी लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी