अफरातफरी के बीच 23,198 को टीका लगा बनाया रिकार्ड

जागरण संवाददाता उन्नाव कोविड वैक्सीनेशन अभियान में शुक्रवार को अब तक के सारे रिकार्ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:36 PM (IST)
अफरातफरी के बीच 23,198 को टीका लगा बनाया रिकार्ड
अफरातफरी के बीच 23,198 को टीका लगा बनाया रिकार्ड

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोविड वैक्सीनेशन अभियान में शुक्रवार को अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए। एक दिन में अब तक सर्वाधिक 23,198 लोगों को टीका लगा स्वास्थ्य विभाग ने रिकार्ड बनाया है। यह अलगबात है कि कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीका लगवाने को पहुंची भीड़ ने कहीं सर्वर फेल होने से वैक्सीनेशन बंद होने तो कहीं पंजीकरण में देरी को लेकर हंगामा किया। लंबी लाइन में लगे लोगों के बीच भी धक्का मुक्की होती रही। असोहा ब्लाक क्षेत्र में टीकाकरण के बीच हुए हंगामा होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस की मदद ली। पुलिस ने समझा बुझा भीड़ को शांत करा लाइन लगवाई। जिला अस्पताल और शहर के दो मोहल्लों में भी हंगामा और अफरा तफरी के बीच टीका लगाए गए। शहर के सिविल लाइंस में टीकाकरण के लिए सुबह नौ बजे ही बूथ पर लाइन लग गई थी। लेकिन टीम 10 बजे इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर स्वास्थ्य कर्मियों को खरीखोटी सुनाई। जिला अस्पताल में कई चक्र हंगामा हुआ।

-----

सर्वर फेल होने से देरी पर हंगामा

- सर्वर ने स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान किए रखा। कई बार सर्वर फेल हो जाने से पंजीकरण का कार्यबंद रहा बार-बार बाधा आने से इससे आक्रोशित लाइन में लगे नागरिकों ने हंगामा किया।

-----

दोबारा वैक्सीन भेज लगवाया टीका

- ग्रामीण क्षेत्रों में मियागंज, फतेहपुर चौरासी, सुमेरपुर पाटन, हसनगंज, औरास, हिलौली, असोहा आदि ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में भीड़ अधिक हो जाने से वैक्सीन कम पड़ गई। सेंटर पर मौजूद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने दोबारा वैक्सीन भेज टीकाकरण कराया।

------

कहां कितना हुआ टीकाकरण

- प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण हुआ है। उन्होंने बताया कि अचलगंज में 1604, असोहा1577, औरास 732, बांगरमऊ,1288 , बिछिया 840, बीघापुर, 1706, फतेहपुर चौरासी, 854, गंजमुरादाबाद, 802, हसनगंज, 1730, हिलौली,1493, मियागंज 1448, नवाबगंज, 1459, पुरवा 1544, सफीपुर 1212, शुक्लागंज 950, सिकंदरपुर सरोसी 1494, सुमेरपुर 1111, जिला पुरुष अस्पताल 1212, जिला महिला अस्पताल में 142 को टीका लगाया गया।

-----

यहां होगा आज वैक्सीनेशन

- प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर, जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल, शुक्लागंज के औरास, बांगरमऊ बिछिया, फतेहपुर चौरासी, गंजमुरादाबाद, मियागंज, पुरवा ब्लाक क्षेत्रों में शनिवार को टीकाकरण होगा।

chat bot
आपका साथी