अफरातफरी के बीच 5,386 को लगा टीका

जागरण संवाददाता उन्नाव अफरातफरी के बीच शनिवार को वैक्सीनेशन किया गया। गरीब कल्याण दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:49 PM (IST)
अफरातफरी के बीच 5,386 को लगा टीका
अफरातफरी के बीच 5,386 को लगा टीका

जागरण संवाददाता, उन्नाव : अफरातफरी के बीच शनिवार को वैक्सीनेशन किया गया। गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित मेलों और अन्य सभी सेंटरों पर 5,386 को टीका लगाया गया। पहली डोज लगवाने के लिए जो लोग बूथ पहुंचे उन्हें वापस लौटना पड़ा। शनिवार को सभी ब्लाकों और जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल, शुक्लागंज व सीएचसी पीएचसी में टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। गरीब कल्याण दिवस के मेले में भी टीकाकरण किया गया लेकिन, पहली डोज नहीं लगाई गई। इससे जो लोग पहली डोज लगवाने मेले में पहुंचे उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज ही लगाई गई है। उधर शनिवार को भी कोरोना पाजिटिव कोई मरीज नहीं निकला। एसीएमओ डा. जेआर सिंह ने बताया कि 1976 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। अब एक्टिव केस मात्र एक है।

:::::::::::::::::::::::

कहां कितने लगे टीका

प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को अचलगंज 886, असोहा 156, औरास 132, बांगरमऊ 120, बिछिया 224, बीघापुर 170, फतेहपुर चौरासी 79, गंजमुरादाबाद 132, हसनगंज 108, हिलौली 171, मियागंज 253, पुरवा 220, सफीपुर 268, शुक्लागंज 1022, सिकंदरपुर सरोसी 119, सुमेरपुर 162, जिला पुरुष अस्पताल व शहरी अस्पताल 776 तथा जिला महिला अस्पताल में 388 को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी