दोनों बंदी रक्षकों समेत तीनों को किया बहाल

जागरण संवाददाता उन्नाव 29 मई को जेल के कृषि फार्म से भागे बंदी के मामले में निलंबित दोनों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:52 PM (IST)
दोनों बंदी रक्षकों समेत तीनों को किया बहाल
दोनों बंदी रक्षकों समेत तीनों को किया बहाल

जागरण संवाददाता, उन्नाव : 29 मई को जेल के कृषि फार्म से भागे बंदी के मामले में निलंबित दोनों बंदी रक्षक और चौकीदार को वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बहाल कर दिया है। तीनों पुन: अपनी अपनी ड्यूटी पर आ गये हैं। जिला जेल कृषि फार्म से 29 मई को बंदी सोनू पुत्र संतकुमार फरार हो गया था। घटना के बाद बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं दो बंदी रक्षक बृजभान यादव और जगदेव प्रसाद व चौकीदार राकेश को तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ जेल अधीक्षक लखनऊ ने निलंबित कर दिया गया था। बाद में ड्यूटी पर तैनात रहे अन्य सिपाहियों में आसीवन थाने के सिपाही विनोद कुमार यादव, होमगार्ड ज्ञान सिंह और विपिन शुक्ला व पीएसी जवान शुभम चौधरी और कुशल पाल को भी निलंबित कर दिया गया था। 15 जून को फरार बंदी सोनू के पकड़े जाने के बाद शुक्रवार बंदी रक्षक बृजभान यादव, जगदेव प्रसाद और चौकीदार राकेश कुमार को मामले से बहाल करते हुए ड्यूटी पर ले लिया गया है। प्रभारी जेल अधीक्षक जेलर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच चलती रहेगी। उधर अन्य कर्मियों की बहाली के लिए कार्रवाई शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी