दबोचा गया हत्या के प्रयास का आरोपित

उन्नाव सदर कोतवाली अंतर्गत आने वाली मगरवारा चौकी पुलिस ने गुरुवार को हत्या के प्रयास में वां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:44 AM (IST)
दबोचा गया हत्या के प्रयास का आरोपित
दबोचा गया हत्या के प्रयास का आरोपित

उन्नाव: सदर कोतवाली अंतर्गत आने वाली मगरवारा चौकी पुलिस ने गुरुवार को हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे आरोपित को दबोच लिया। चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव सहजनी के बाबा खेड़ा निवासी विमल पुत्र स्वर्गीय नन्हकू को गिरफ्तार किया है। बीते वर्ष बाबा खेड़ा स्थित एक यूके लिप्टस के बाग में महिला से अभद्रता, छेड़छाड़ व गैंगरेप का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस को सूचना देने वाले को गोली मार दी थी। सीओ सिटी के निर्देश पर पुलिस ने उसे गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। -जासं

एसपी ने महिला हेल्प डेस्क की आरक्षियों को बैठक में दिये निर्देश

उन्नाव: एसपी आनंद कुलकर्णी ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में जिले के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क/आगंतुक कक्ष में नियुक्त महिला कर्मियों के साथ बैठक की। इसमें एसपी ने सभी महिला आरक्षियों को थाने आने वालों से सम्मानपूर्वक व शालीन व्यवहार करने व हेल्प डेस्क में स्थापित कम्प्यूटर के सभी बिदुओं का डाटा फीड करने और शिकायतकर्ता को दी जाने वाली शिकायत पर्ची देने के भी निर्देश दिये। बैठक में परिवार परामर्श केंद्र के सलाहकारों ने महिला आरक्षियों को बताया कि महिलाओं से शालीनता से व्यवहार कर उन्हें सम्मान पूर्वक बैठाया जाये। -जासं

पुलिस ने पकड़ा आरोपित

मगरवारा: सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी अंतर्गत बाबा खेड़ा गांव में मुखबिर की सूचना पर 307 में फरार दो आरोपितों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। मगरवारा चौकी क्षेत्र के बाबा खेड़ा गांव में बीते वर्ष फायरिग के मामले में गांव में ही रहने वाले विमल पुत्र नन्हू को पुलिस ने गांव के बाहर खड़े कंटेनर के पास से गिरफ्तार कर लिया। वांछित आरोपितों में से अभी भी सोनू पुत्र ओमकार पुलिस की पकड़ से दूर है। संसू

शराब समेत एक गिरफ्तार

मौरावां: गुरुवार को पुलिस ने शराब बनाते समय एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब सहित उपकरण बरामद कर 10 क्विंटल लहन मौके पर नष्ट किया गया। पकड़ा गया दिनेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी रंजीतखेडा मजरे हरदी गांव मे नहर के किनारे शराब बना रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। संसू

शिक्षकों की समस्या पर शिक्षक नेताओं ने किया मंथन

उन्नाव: बेसिक के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की समस्या व शिक्षा उन्नयन को लेकर शिक्षक संघ के नेताओं ने बैठक की। गुरुवार को ब्लॉक व मुख्यालय स्तर पर संघ के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल ने बैठक कर लंबित समस्याओं पर चर्चा की। स्वेटर व यूनिफॉर्म वितरण सहित कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों में हुए कार्यों के बाबत चर्चा की।-जासं

ऑनलाइन साक्षात्कार को लेकर 700 अभ्यर्थी ने किया आवेदन

उन्नाव: जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से 31 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाना है। ऑनलाइन साक्षात्कार को लेकर 700 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। शैक्षिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति पत्र कंपनियां आवेदकों को देंगी।-जासं

शिक्षकों को प्रेरणा एप के बारे में बताया गया

उन्नाव: प्रेरणा एप के प्रति शिक्षकों को जागरुक करने का कार्य ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर किया गया। संकुल केंद्रों पर खंड शिक्षा अधिकारी की निगरानी में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ब्लॉकवार अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) सहित शिक्षक उपस्थित रहे।-जासं

chat bot
आपका साथी