गैंगस्टर एक्ट के आरोपित दंपती समेत तीन की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

जागरण टीम उन्नाव पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर के आरोपि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 11:39 PM (IST)
गैंगस्टर एक्ट के आरोपित दंपती समेत तीन की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क
गैंगस्टर एक्ट के आरोपित दंपती समेत तीन की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

जागरण टीम, उन्नाव : पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर के आरोपित दंपती व एक अन्य युवक की कुल 14 करोड़ 85 लाख 79 हजार 920 रुपये की संपत्ति पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने जब्त कर ली है। डीएम ने इसका आदेश दिया था।

पत्रकार हत्याकांड में विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धारा 120बी व 7-सीएलए एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। इसमें नामित आरोपित शहनवाज अंजर ने पुलिस को बताया था कि दिव्या अवस्थी का कस्बा शुक्लागंज में जमीनों की प्लाटिंग का काम है। इसे मुख्य आरोपित मोनू खान व राघवेंद्र अवस्थी देखते हैं। उसी प्लाटिग पर हुए अवैध निर्माण को लेकर खबर शुभममणि ने चलाई थी, जिस पर राजस्व विभाग द्वारा अवैध निर्माण गिराया गया था। इससे पूर्व में पत्रकार पर हुए हमले में भी शुभममणि दिव्या आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पहले से रंजिश व लॉकडाउन के दौरान दिव्या व मोनू खान के खिलाफ शुभममणि के इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाले जाने को लेकर दिव्या उससे काफी नाराज थी। दिव्या ने ही मोनू खान व राघवेंद्र से शुभममणि को रास्ते से हटाने की बात कही थी। उसके कहने पर मोनू ने अफसर अहमद व अब्दुल बारी आदि के साथ मिलकर चार लाख रुपये में शूटर रिजवान काना से बात तय करके 20 हजार रुपये एडवांस देकर सूफियान, टीपू सुल्तान उर्फ राशिद, मोहम्मद शानू उर्फ गांधी व उसको शुभममणि की हत्या की सुपारी दी थी। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद दिव्या, कन्हैया और राघवेंद्र के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई पुलिस ने की थी। इसके बाद सात दिसंबर को तीनों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश डीएम ने दिया था। इसके बाद से ही पुलिस उनकी संपत्ति का चिह्नांकन करवा रही थी। शुक्रवार को गंगाघाट पुलिस ने तीनों आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। इसमें दिव्या की मजरा व कटरी पीपर खेड़ा एहतमाली की जमीनों को कुर्क किया गया। दिव्या की कुल संपत्ति करीब तीन करोड़ सात लाख 93 हजार 180 रुपये थी। वहीं, कन्हैया अवस्थी के 48 भूखंड और एक वाहन को कुर्क किया गया। उसकी कुल संपत्ति 11 करोड़ 34 लाख 48 हजार 600 रुपये है। वहीं, राघवेंद्र अवस्थी की 43 लाख 38 हजार 140 रुपये की संपत्ति भी इसमें शामिल है। उल्लेखनीय है कि 19 जून 2020 को गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत उन्नाव-शुक्लागंज रोड स्थित सहजनी चौराहे के पास पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में दिवंगत के भाई की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट में आरोपित पोनी रोड निवासी भूमाफिया दिव्या अवस्थी, कन्हैया अवस्थी व राघवेंद्र अवस्थी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

chat bot
आपका साथी