एक कोरोना संक्रमित डिस्चार्ज, अब एक एक्टिव केस

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना संक्रमितों में एक की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे सर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:55 PM (IST)
एक कोरोना संक्रमित डिस्चार्ज, अब एक एक्टिव केस
एक कोरोना संक्रमित डिस्चार्ज, अब एक एक्टिव केस

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना संक्रमितों में एक की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे सरस्वती मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिले में कोरोना संक्रमित मात्र एक एक्टिव केस रह गया है। कोविड नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. जेआर सिंह ने बताया कि बारा के रहने वाले न्यायालय कर्मी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उसे सात दिन होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि अब मुंबई से आया युवक एकमात्र एक्टिव केस रह गया है।

......

11,793 को लगाया टीका

जासं, उन्नाव : रविवार को एकबार फिर कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का ग्राफ गिरा। 11,793 लोगों को ही टीका लगाया गया। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को 11,793 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिसमें अचलगंज में 1279, असोहा 1114, औरास 495, बांगरमऊ 884, बिछिया 1057, बीघापुर 513, फतेहपुर चौरासी 397, गंजमुरादाबाद 579, हसनगंज 357, हिलौली 497, मियागंज 516, नवाबगंज 675, पुरवा 337, सफीपुर 912, शुक्लागंज 195, सिकंदरपुर सरोसी 676, सुमेरपुर 616, जिला पुरुष अस्पताल व शहरी अस्पताल 453 व महिला अस्पताल में 241 को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी