87 स्वस्थ, महिला की मौत, 127 पॉजिटिव मिले

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना संक्रमण का ग्राफ मंगलवार को कुछ कम रहा। जिले में 127 ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:54 PM (IST)
87 स्वस्थ, महिला की मौत, 127 पॉजिटिव मिले
87 स्वस्थ, महिला की मौत, 127 पॉजिटिव मिले

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना संक्रमण का ग्राफ मंगलवार को कुछ कम रहा। जिले में 127 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि एक महिला की सरस्वती मेडिकल कॉलेज कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई। संक्रमितों में तीन स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हैं।

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार को शहर कोतवाली के गांव मसवासी की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई। वहीं 2477 लोगों की कोविड जांच की गई। जिसमें 127 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमितों में कुष्ठ रोग अधिकारी, नवाबगंज सीएचसी अधीक्षक और फतेहपुर चौरासी पीएचसी प्रभारी भी शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को शहर उन्नाव में 51, शुक्लागंज में 10, नवाबगंज में 11, सिकन्दरपुर करन में 7 , बांगरमऊ में 8, हिलौली में 6, सुमेरपुर में 4, औरास में दो, बीघापुर में 1, सरोसी में 11, असोहा में 2, मियागंज में 7, सफीपुर में 1, पुरवा में दो, बिछिया में दो लोग कोरोना से संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक 10996 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, 7765 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना के 3045 सक्रिय केस हैं।

-----

ऑक्सीजन लेवल गिरने से पांच और ने तोड़ा दम

- ऑक्सीजन का संकट अब भी सांसों पर भारी पड़ रहा है। जिला अस्पताल इमरजेंसी में मंगलवार को भी उखड़ती सांसों से गंभीर 22 मरीजों को भर्ती कराया गया इनमें पांच की मौत हो गई। जबकि, दो को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर उन्हें देख मृत घोषित किया इससे स्वजन बिना नाम नोट कराए शव लेकर वापस लौट गए। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती होने के बाद गांधीनगर मोहल्ले के विमल गुप्ता (50), मियागंज निवासी नगीस फातिमा (25) और करोवन निवसी शिवपाल (85) की मौत हो गयी। कार्यकारी सीएमएस डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि दिवंगत सभी मरीजों का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होने के बाद स्वजन अस्पताल लेकर आए थे।

------

सीएमएस डॉ. भट्ट हुए स्वस्थ, काम पर लौटे

- कोरोना संक्रमित चल रहे जिला अस्पताल सीएमएस डॉ. बीबी भट्ट की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को देर शाम उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया। डॉ. भट्ट ने कहा कि संक्रमण को हराया है अब फिर कोरोना से लड़ूंगा।

------

जिला उन्नाव

नए केस : 127

स्वस्थ : 87

मृत्यु : 01

कुल एक्टिव : 3045

chat bot
आपका साथी