79.2 फीसद मतदाताओं ने लिखा 59 प्रत्याशियों का भाग्य

जागरण संवाददाता उन्नाव जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के 11 ग्राम पंचायतों में र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:21 PM (IST)
79.2 फीसद मतदाताओं ने लिखा 59 प्रत्याशियों का भाग्य
79.2 फीसद मतदाताओं ने लिखा 59 प्रत्याशियों का भाग्य

जागरण संवाददाता, उन्नाव: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के 11 ग्राम पंचायतों में रविवार को हुए चुनाव के दौरान मतदाताओं ने सुबह 7:20 से वोटिग शुरू की। लगभग 20 मिनट देर से शुरू हुए मतदान के बीच 33 पोलिग बूथ पर कुल 18864 मतदाताओं में 14940 ने देर शाम तक वोट पर चोट की। इसके बाद प्रशासन के अनुसार जिले का फाइनल कुल वोटिग फीसद 79.2 पर पहुंचा। इसीके साथ 59 प्रधान पद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। मंगलवार को होने वाली मतगणना में हार जीत की स्थिति साफ हो सकेगी।

सामान्य निर्वाचन-2021 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 13 और 15 अप्रैल को नामांकन हुआ था। इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान जिले के छह ब्लॉक की 11 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद प्रत्याशियों की कोरोना और कोरोना जैसे लक्षणों के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई। कई की तो तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हुई। जिसके बाद नियमानुसार 13 दिनों के अंदर नए सिरे से चुनाव की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने शुरू करवाई। जिसमें 30 अप्रैल को नामांकन के बाद एक मई को 65 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने की प्रक्रिया पूरी की गई थी। जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 1040 है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 26 अप्रैल को इनमें से 1029 ग्राम पंचायतों में ही प्रधान पद का चुनाव हुआ था। 11 ग्राम पंचायतों में चुनाव रद कर दिया गया था। इनमें विकासखंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर, सफीपुर की फतेहपुर, बिछिया के बदलीखेड़ा, बड़ौरा, इछौली व जमुका, बीघापुर के सगवर व लालगंज एक, सफीपुर के अटवा मोहाल ओसिया, हिलौली की बरौला और सिकंदरपुर कर्ण की लखापुर शामिल है। विकासखंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर की प्रधान पद की प्रत्याशी पार्वती की चुनाव से एक दिन पहले यानि 25 अप्रैल को हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई थी। उसी दिन सफीपुर विकासखंड के फतेहपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद रावत को भी रविवार सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई थी। स्थानीय चिकित्सक को दिखाने के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। स्वजन लखनऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी।

..........

3924 नहीं डाला वोट

- शाम लगभग सात बजे तक हुए मतदान के बाद भी कुल वोटरों के सापेक्ष 3924 मतदाता ऐसे रहे, जो किन्हीं कारणों से वोट डालने नहीं पहुंच सके।

.........

कुछ यूं घटता बढ़ता रहा मतदान

ग्राम पंचायत- वोटिंग

बिछिया-78.3 फीसद

सिकंदरपुर कर्ण-84.08 फीसद

सफीपुर-85 फीसद

फतेहपुर चौरासी--79 फीसद

हिलौली--76.96 फीसद

बीघापुर--72.19 फीसद

कुल मतदान--79.2 फीसद

........

ग्राम पंचायतवार प्रधान पद प्रत्याशी

सफीपुर विकासखंड की फतेहपुर में -6

सफीपुर की अटवा ओसिया मोहाल-2

फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर-8

बिछिया ब्लाक की जमुका में 14, बड़ौरा में 6, बदलीखेड़ा में 7 व इछौली में 5-कुल 32

बीघापुर की लालगंज प्रथम में 2 व सगवर में 4-कुल 6

हिलौली की ग्राम पंचायत बरौला में--5

chat bot
आपका साथी