6,510 ने लगवाई कोरोना की दूसरी डोज

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना से सुरक्षा को वैक्सीनेशन कराने के लिए आम लोगों में जागरुक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 12:13 AM (IST)
6,510 ने लगवाई कोरोना की दूसरी डोज
6,510 ने लगवाई कोरोना की दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना से सुरक्षा को वैक्सीनेशन कराने के लिए आम लोगों में जागरुकता बढ़ी है। वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए तो बूथों पर भीड़ हो ही रही है दूसरी डोज लगवाने को भी लोगों में जागरुकता नजर आ रही है। शनिवार को सभी सेंटरों पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। बूथ पर पहुंच 6,510 लोगों ने टीका लगवाया। यह बात अलग रही दूसरी डोज लगवाने के लिए भी लोगो को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा।

वैक्सीन की दूसरी डोज ही लगने से बूथों पर भीड़ तो कम रही लेकिन सर्वर स्लो होने से पंजीकरण मे घंटों लगे इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी भी देखने को मिली। अव्यवस्था तो अधिकांश केंद्रों पर रही।

कहां कितना हुआ टीकाकरण

प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया अचलगंज 468, असोहा 230, औरास 231, बांगरमऊ 182, बिछिया 189, बीघापुर 331, फतेहपुर चौरासी 133, गंजमुरादाबाद 265, हसनगंज 315, हिलौली 142, मियागंज 442, नवाबगंज 385, पुरवा 196, सफीपुर 531, शुक्लागंज 500, सिकंदरपुर सरोसी 170, सुमेरपुर 229, जिला पुरुष अस्पताल व शहरी अस्पताल 1389 तथा जिला महिला अस्पताल में 182 को टीका लगाया गया।

आज लगेगा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

रविवार को सभी ब्लाक स्तरीय सीएचसी-पीएचसी पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है जिसमें कोविड से सुरक्षा को वैक्सीनेशन भी किया जाएगा। सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सभी तरह की जांच और स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण करने के साथ आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे जो गंभीर मरीज चिह्नित कर उन्हें जिला अस्पताल या मेडिकल कालेज भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी